Tuesday, 8 October, 2024

---विज्ञापन---

कौन हैं ‘शैतान’ की जानकी बोड़ीवाला? 20 साल की उम्र में किया डेब्यू, मिस इंडिया में लिया था हिस्सा लेकिन…

Who is Shaitaan Janki Bodiwala: अजय देवगन की हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ का ट्रेलर जारी हो गया है। फिल्म में आर माधवन और ज्योतिका भी अहम किरदार में हैं। फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद कर रहे हैं। मगर जिस अभिनेत्री ने अपनी एक्टिंग से लोगों को हैरान कर दिया है वो है अजय […]

Who is Janki Bodiwala Shaitaan Ajay Devgn R Madhavan STARRER FILM
Who is Janki Bodiwala Shaitaan Ajay Devgn R Madhavan STARRER FILM

Who is Shaitaan Janki Bodiwala: अजय देवगन की हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ का ट्रेलर जारी हो गया है। फिल्म में आर माधवन और ज्योतिका भी अहम किरदार में हैं। फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद कर रहे हैं। मगर जिस अभिनेत्री ने अपनी एक्टिंग से लोगों को हैरान कर दिया है वो है अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी जानकी बोड़ीवाला। फिल्म की स्टोरीलाइन की बात करे तो ये हॉरर बेस्ड है, जिसमें आर माधवन अपने दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं, अपने काले जादू से वो उसे अपने बस में कर लेते हैं। आइए जानते हैं कौन हैं जानकी बोदीवाला…

कौन हैं ‘शैतान’ की जानकी बोदीवाला? 

जानकी बोड़ीवाला का जन्म 30 अक्टूबर 1995 को अहमदाबाद में हुआ था। उन्होंने गांधीनगर के गोयनका रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस से बैचलर ऑफ डेंटल साइंस (बीडीएस) में ग्रेजुएशन किया है, लेकिन, वह एक अभिनेत्री बनना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने 2015 की गुजराती फिल्म छैलो दिवस से अपनी शुरुआत की।

यह भी पढ़ें- ‘आर्टिकल 370’ या ‘क्रैक’ कौन करेगा बॉक्स ऑफिस पर राज, जानें कितने करोड़ से खुलेगा खाता

मिस इंडिया का भी रहीं हिस्सा

इसके बाद जानकी ने अगले सात वर्षों में तंबुरो, छुट्टी जशे छक्का, तारी माटे वन्स मोर, बाऊ ना विचार और नदी दोष सहित कई गुजराती फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएँ निभाईं। उन्होंने 2019 में मिस इंडिया में भी भाग लिया था।

वश का रीमेक है शैतान 

2023 में अभिनेत्री ने गुजराती फिल्म वश में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को चौंका दिया। जानकी शैतान में अपनी भूमिका दोबारा निभाने जा रही हैं, जो वश का रीमेक है। 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली आगामी हिंदी फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है।

First published on: Feb 22, 2024 10:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.