Saturday, 31 January, 2026

---विज्ञापन---

कौन हैं Fa9la सिंगर Flipperachi? अक्षय खन्ना की एंट्री से लेकर Billboard चार्ट्स के शिखर तक, बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

धुरंधर फिल्म फा9ला गाना गाने वाले बहरीन के रैपर फ्लिपराची ने ऑफिशियल तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है.उन्होंने गाना फा9ला ने अरहिया चार्ट्स में सबसे ज्यादा नंबर के साथ बिलबोर्ड्स के टॉप लिस्ट में स्थान हासिल किया है.

Flipperachi-Fa9la
Flipperachi-Fa9la

Flipperachi: धुरंधर फिल्म फा9ला गाना गाने वाले बहरीन के रैपर फ्लिपराची ने ऑफिशियल तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. उनका रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का गाना फा9ला ने अरहिया चार्ट्स में सबसे ज्यादा नंबर के साथ बिलबोर्ड्स के टॉप पर स्थान हासिल किया है. इस खिताब के जीतने के बाद से वह सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि यह गाना अक्षय खन्ना के फिल्म में एंट्री सीक्वेंस पर खूब वायरल हुआ था और अब यह आइकॉनिक बन गया है.

सिंगर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होने पर जताई खुशी

इस उपलब्धि पर फ्लिपराची ने अपना रिएक्शन दिया है और एक वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, ” गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हबीबी. बहुत अच्छा लग रहा है. यह गाना एक ऐसी भाषा(हिंदी) में पॉपुलर हो गया है, जिसमें इसे गाया ही नहीं गया था. यह एक और भाषा में धूम मचा गया. इसने जैसे धमाका कर दिया और एक ही गाने से एक साथ चार्ट्स में टॉप पर पहुंचना मेरे लिए बहुत एक्साइटिंग है. जिस दौरान उन्हें अपने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के बारे में पता चला तब वह फोटोशूट करवा रहे थे.

धुरंधर 2 में फिर गाना गाएंगे फ्लिपराची

वहीं, फ्लिपराची के धुरंधर में वापसी को लेकर बात करें तो उनके फैंस फा9ला गाने के बाद उन्हें फिर सुनना चाहते हैं. इसी को लेकर फ्लिपराची ने कहा, “मैं इसे सरप्राइज रखना चाहता था, लेकिन लगता है कुछ तो है. मैं आपको इसके बारे में सब कुछ नहीं बताना चाहता, लेकिन हां कुछ तो हो सकता है.

अक्षय खन्ना एंट्री सॉन्ग जमकर हुआ वायरल

बता दें कि यह गाना उस दौरान आता है जब धुरंधर के एक सीन में अक्षय खन्ना यानी कि रहमान डकैत हथियारों के सौदे के लिए बलूच जाते हैं. तब टफा9ला’ गाना एक्टर अक्षय की एंट्री पर शुरू होता है और इस गाने पर उनका डांस लोगों के दिलों में बस गया. गाना काफी एनर्जी से भरा हुआ है, जो कि पहली बार में ही सुनते ही लोगों को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि धुरंधर सिनेमाघरों में 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद ही फा9ला गाना खूब वायरल हो गया था. लोगों ने इस गाने को अपनी रील्स, वीडियो में खूब इस्तेमाल भी किया है.

धुरंधर में अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन जैसे कई एक्टर्स नजर आए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. मूवी ने दुनिया भर में 1300 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया.

कौन है फ्लिपराची

बहरीन के मनामा में जन्मे 36 साल के फ्लिपराची का रियल नाम हुसाम असीम है, जो कि पिछले एक दशक से म्यूजिक की दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं. उन्होंने अभी तक तमाम हिट सॉन्ग दिए हैं. उनका पहला एल्बम ‘स्ट्रेस आउट ऑफ 2 सीज’ 2013 में आया था और यहीं से उनके अरबी हिप हॉप की शुरुआत हुई. डीजे और निर्माता डीजे आउटलॉ के साथ सहयोग के बाद उनके करियर में एक बड़ा मोड़ आया. वहीं, पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो वह म्यूजिक के अलावा अपने परिवार से बहुत करीब हैं और उनकी शादी नजवा से हुई. कपल का बेटा भी है.

यह भी पढ़ें- युवराज सिंह पर क्यों फूटा पत्नी हेजल कीच का गुस्सा? वीडियो शेयर कर बोलीं- ‘अब बहुत हुआ…’

First published on: Jan 31, 2026 02:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.