---विज्ञापन---

Video: नुसरत भरूचा के सिर चढ़कर बोला बर्थडे पार्टी का खुमार , किया जमकर हंगामा

Nushrratt Bharuccha Party: बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने अपना 37वां बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया। अब हाल ही में नुसरत की पार्टी के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि क्या पार्टी है ये? जैसा कि आप देख सकते हैं कि नुसरत भरूचा अपनी पार्टी में ग्लैमर क्वीन बनकर […]

Nushrratt Bharuccha Party: बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने अपना 37वां बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया। अब हाल ही में नुसरत की पार्टी के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि क्या पार्टी है ये? जैसा कि आप देख सकते हैं कि नुसरत भरूचा अपनी पार्टी में ग्लैमर क्वीन बनकर पहुंचीं थीं। इस पार्टी में नुसरत ने डीप नेकलाइन कट आउट ट्यूब टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट कैरी थी।

 

और पढ़िएCannes 2022: व्हाइट फ्लोरल गाउन में दीपिका पादुकोण ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, एक्ट्रेस का दिखा गार्जियस लुक

 

और पढ़िएPhoto: अमिताभ बच्चन ने बयां किया अपना हाल, कहा-‘हम ही जानते है हमारा हाल’

 

आगे बता दें कि अपने इस लुक को और स्टाइलिश बनाते हुए नुसरत भरूचा ने गोल्डन नेकपीस भी पहना है। नुसरत ने अपने बैक डिजाइन को फ्लॉट करते हुए हेयरबन बनाया था। नुसरत के इस लुक की तारीफ तो बनती ही है क्योंकि अदाकारा के इस स्टाइलिश लुक ने हर किसी को इंप्रेस किया। कई लोगों का तो ये कहना था कि नुसरत 37 साल की उम्र में किसी टीनएज गर्ल की तरह दिख रही हैं। नुसरत की बर्थडे पार्टी के कई इंसाइड वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें अदाकारा का ग्रीक स्टाइल बर्थडे बैश काफी धमाकेदार लग रहा है।

बता दें कि एक्ट्रेस ने पार्टी में जमकर डांस किया। एक वीडियो क्लिप में साफ नजर आ रहा है कि नुसरत ने बार टेबल पर चढ़कर डांस किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने दोस्त संग मिलकर कई सारी प्लेट्स भी तोड़ती नजर आ रही हैं। आप देख सकते हैं कि बर्थडे गर्ल ने अपने दोस्तों संग खूब एंजॉय किया। आखिर में बता दें कि नुसरत की बर्थडे पार्टी में सिंगर यो यो हनी सिंह, मनीष मल्होत्रा भी पहुंचे थे। एक्ट्रेस ने अपनी पार्टी के थीम को ग्रीक स्टाइल में रखवाया था, जिस वजह से उन्होंने वो प्लेट्स तोड़ी थीं।

 

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: May 23, 2022 08:08 PM