Kartik Aaryan And Varun Dhawan Video: बीते दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर डेविड धवन ने अपना 71वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस खास अवसर पर एक ग्रैंड पार्टी रखी गई थी, जिसमें बीटाउन के बड़े-बड़े सेलेब्स अनुपम खेर, सतीश कौशिक, शक्ति कपूर से लेकर बेटे वरुण धवन, राइजिंग स्टार कार्तिक आर्यन और राजपाल यादव भी नजर आए थे। अब हाल ही में इस पार्टी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अभी पढ़ें – Video: बारिश में छतरी लेकर स्पॉट हुईं दिशा पाटनी, इस वजह होना पड़ा ट्रोल
कार्तिक-वरुण ने बिखेरा डांस का जलवा
दरअसल इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यंग एक्टर कार्तिक आर्यन और वरुण धवन एक साथ डांस का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों ने एक जैसे डांस मूव्स को फॉलो किया है। लुक्स की बात करें तो, वरुण व्हाइट कलर की टी शर्ट के साथ ब्लू डेनिम पहने दिख रहे हैं। जबकि कार्तिक ब्लू टी-शर्ट के साथ ब्राउन कलर की जैकेट पहने हैंडसम लग रहे थे। इतना ही नहीं वहां मौजूद सभी लोग उनके डांस को एंजॉय कर रहे हैं। दोनों सितारों के डांस की जुगलबंदी को देखकर ऐसा लग रहा है कि इनके बीच काफी गहरी दोस्ती है।
अभी पढ़ें – प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती पर लुटाया प्यार, शेयर की खूबसूरत तस्वीर
कार्तिक और वरुण का वर्कफ्रंट
कार्तिक और वरुण के वर्कफ्रंट की बात करें तो, कार्तिक आर्यन इन दिनों डायरेक्टर रोहित धवन की फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में बिजी हैं, इस फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सेनन की जोड़ी नजर आएगी। कार्तिक की ये फिल्म अल्लू अर्जुन की तेलुगु हिट ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का हिंदी रीमेक है। वहीं, वरुण धवन कुछ समय पहले ही फिल्म जुग जुग जियो में कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें