Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

Vicky-Katrina: एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे विक्की-कटरीना, इस प्रोजेक्ट में आएंगे नजर

Vicky Kaushal Katrina Kaif: बॉलीवुड के हॉट कपल कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आजकल चर्चा में छाए हुए हैं।फैंस के बीच स्टार कपल को लेकर जबरदस्त क्रेज है। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद विक्की और कटरीना ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी रचाई। […]

Vicky Kaushal Katrina Kaif: बॉलीवुड के हॉट कपल कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आजकल चर्चा में छाए हुए हैं।फैंस के बीच स्टार कपल को लेकर जबरदस्त क्रेज है। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद विक्की और कटरीना ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी रचाई। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि जल्द ही विक्की कटरीना एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

यहाँ पढ़िए हॉलीवुड को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

 


एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे विक्की-कटरीना

गौरतलब है कि विक्की-कटरीना इंडस्ट्री के हॉट कपल हैं। इसी बीच कपल को लेकर खबर आ रही है कि जल्द ही दोनों सितारें साथ में स्क्रीन साझा करेंगे। खबरों की मानें यह कोई फिल्म नहीं हैं बल्कि एक एड फिल्म होगी। हालांकि शादी के बाद यह पहला मौका होगा जब विक्की और कटरीना एक साथ नजर आएंगे। फैंस यह खबर सुन बेहद एक्साइटेड हैं।


फॉलो किया ट्रेंड

आपको बता दें कि इंडस्ट्री में ये कोई नया ट्रेंड नहीं है। इससे पहले कई स्टार कपल विज्ञापनों में एक साथ नजर आ चुके हैं। बता दें कि विराट-अनुष्का (Virat Anushka), सैफ-करीना (Saif Kareena), ऐसे सितारें हैं जिन्होंने एक साथ एड फिल्म्स में काम किया है। अब विक्की कटरीना, फिल्म में कब साथ नजर आएंगे ये तो नहीं पता लेकिन फैंस बेहद खुश हैं कि अब स्टार कपल को पहली बात साथ देखेंगे।

 


बीते साल रचाई शादी

लंबे समय तक दूसरे को डेट करने के बाद विक्की कटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में मिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी रचाई। हालांकि डेटिंग की भनक इन्होंने किसी को भी लगने नहीं दी। इनकी वेडिंग पिक्चर्स का क्रेज आज भी फैंस के बीच देखने को मिलता है।

यहाँ पढ़िएकॉलेज की रैगिंग से शुरू हुआ चित्रांगदा का करियर, ऐसे हुई इंडस्ट्री में एंट्री

 

स्टार कपल का वर्क फ्रंट

स्टार कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो जहां कटरीना कैफ, ‘टाइगर 3’ (Tiger 3), ‘जी ले जरा’, मेरी क्रिसमस’, जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी तो दूसरी तरफ विक्की कौशल ‘गोविंदा नाम मेरा में’, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म और ‘तख्त’ में नजर आएंगे।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 30, 2022 01:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.