Katrina-Vicky Wedding Anniversary: कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं। इस खास मौके पर अब कुछ फोटोज सामने आई है जिसमें दोनों पहाड़ों पर मस्ती करते दिखे। वहीं एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए। सोशल मीडिया पर इस वक्त विक्की कौशल और कटरीना कैफ की मैरिज एनिवर्सरी की फोटोज छा गई है। आप भी देखिए शानदार तस्वीरें।
प्यार में डूबा दिखा कपल
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी की फोटोज को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि कटरीना कैफ ने पहली फोटो अपनी शादी की डाली है। दूसरी फोटो में कटरीना कैफ प्यार से पति विक्की कौशल को देखते हुए नजर आ रही हैं। इसी के साथ एक वीडियो शेयर किया है जो विक्की कौशल का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विक्की कौशल जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए कटरीना कैफ ने कैप्शन में लिखा कि, ‘मेरे प्रकाश की किरण, हैप्पी वन ईयर।’
विक्की कौशल ने लुटाया प्यार
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के पोस्ट पर सिनेमा जगत के कई सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं फैंस भी एक्ट्रेस के पोस्ट पर प्यार लुटाते नहीं थक रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विक्की कौशल ने भी अपने स्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। विक्की कौशल के पोस्ट में आप देख सकते हैं कि उन्होंने एक शादी की फोटो शेयर की है और बाकी फोटोज में कपल रोमाटिंक अंदाज में नजर आ रहा है। विक्की ने पोस्ट शेयर करते हुए कटरीना कैफ के लिए स्पेशल नोट लिखा है।
और पढ़िए –Preity Zinta Video: भारत लौटते ही सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची प्रीति जिंटा, अंदाज पर फिदा फैंस
कटरीना के लिए लिखा खास नोट
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने पोस्ट शेयर करते हुए पत्नी कटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर प्यार लुटाया है। विक्की कौशल ने लिखा कि, ‘समय उड़ता है, लेकिन ये आपके साथ सबसे जादुई तरीके से उड़ता है मेरे प्यार। हमारी शादी को एक साल मुबारक हो। मैं तुमसे ज्यादा प्यार करता हूं जितना तुम कभी सोच भी नहीं सकते! आपको बता दें, कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर 2021 में हुई थी।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें