OTT Releases Of Bollywood Films: साल 2024 बॉलीवुड के लिए शानदार साबित हुआ है। इस साल कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की है। बड़े पर्दे की पर कई फिल्मों ने सुर्खियां बटोरी हैं लेकिन अब फैंस फिल्मों के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। डिजिटल की बदलती दुनिया में दर्शक सिनेमाघरों के साथ-साथ अपने घरों में फिल्मों का आनंद उठाना चाहते हैं। ऐसे में साल 2024 की कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में हैं जिनके ओटीटी रिलीज का इंतजार किया जा रहा है। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो जल्द ही ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
इश्क विश्क रिबाउंड
साल 2003 की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘इश्क विश्क’ पर आधारित ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ आज के सोशल मीडिया के जमाने और रिश्तों के बारे में है। नई जनरेशन और दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद तो किया है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। ओटीटी पर रिलीज होने के बाद नई जनरेशन को फिल्म इश्क विश्क की याद दिला सकती है। वहीं जो लोग सिनेमाघरों में इसे देखने नहीं जा पाए हैं वो लोग ओटीटी रिलीज का इंतजार भी कर रहे हैं।
वनवास
फिल्म वनवास में एक इमोशनल कहानी को दिखाया गया है। इनमें रिडेम्शन, एक्साइल और फैमिली के बॉन्ड को दिखाया गया है। इस फिल्म में नाना पाटेकर की वापसी और अनिल शर्मा की गदर 2 के बाद पहली रिलीज है। सिनेमाघरों के बाद फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
बंदा सिंह चौधरी
फिल्म बंदा सिंह चौधरी एक सिंपल व्यक्ति की कहानी है। जो अपने परिवार को आतंकवादियों से बचाने के लिए जान जोखिम में डाल देता है। इसकी फिल्म के ओटीटी रिलीज से इसे दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने की उम्मीद जताई जा रही है।
का नाम ले
अनीस बज्मीकी फिल्म ‘का नाम ले’ में अजय देवगन लीड रोल में हैं। इस फिल्म को कई सालों बाद सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल नहीं दिखा पाई है लेकिन ओटीटी रिलीज के बाद दर्शकों से प्यार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
बिन्नी और परिवार
फिल्म ‘बिन्नी और परिवार’ एक हल्की-फुल्की पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है। जो एक इंडियन फैमिली की मजेदार चीजों को दिखाती है। इस फिल्म को मजेदार कैरेक्टर और फनी अंदाज के लिए पसंद किया गया है। ओटीटी पर रिलीज होने के बाद यह परिवारों के लिए मनोरंजन का अच्छा ऑप्शन है।
यह भी पढे़ं: अविनाश की मां ने शादी को लेकर कही ये बात, क्या ईशा बन पाएंगी मिश्रा परिवार की बहू?
कुछ खट्टा हो जाए
सई मांजरेकर और गुरु रंधावा की लीड रोल वाली यह फिल्म रिश्तों की खट्टी-मीठी कहानी को मजेदार अंदाज में दिखाती है। यह रोमांटिक कॉमेडी ओटीटी पर देखने लायक होगी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है।
तेरा क्या होगा लवली
फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ गोरे शरीर के प्रति सोसाइटी की एक्साइटमेंट को मजेदार और ड्रामे के जरिए दिखाया गया है। इसमें रणदीप हुड्डा, इलियाना डिक्रूज, और करण कुंद्रा ने शानदार रोल निभाया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में भले ही ज्यादा सक्सेस नहीं हो पाई, लेकिन ओटीटी पर इसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss से लौटे 5 फैमिली मेंबर्स से पूछा- विनर कौन? एक नाम सबसे आगे