Umang Police Event: बीती शाम मुंबई में ‘उमंग पुलिस इवेंट’ (Umang Police इवेंट) ऑर्गनाइज किया गया जहां बॉलीवुड के कShah ई बड़े सितारे नजर आए। इस इवेंट में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, अक्षय कुमार आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण समेत जैसे स्टार का जमवड़ा लगा। ‘उमंग पुलिस इवेंट’ में बॉलीवुड सेलेबस ने अपने चार्म और स्टाइल से खूब लाइमलाइट बटोरी। जहां दीपिका ने ट्रेडिशनल लुक से तड़का लगाया तो वहीं शाहरुख भी बेहद स्टाइलिश नजर आए।
यह भी पढ़ें : Salaar Day 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर चट्टान की तरह खड़ी ‘सालार’, प्रभास की फिल्म ने तोड़े बड़े रिकॉर्ड
डेशिंग लुक में नजर आए किंग खान
इवेंट में शाहरुख खान को ब्लैक कोट पेंट और व्हाइट शर्ट में देखा जा सकता है। इस दौरान SRK काफी डेशिंग लग रहे थे। हर कोई उनका अंदाज देख उनपर फिदा हो गया है। वहीं बात करे दीपिका पादुकोण कि तो उन्होंने ब्लू हाई-नेक साड़ी पहनी हुई थी जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। साथ ही उन्होंने अपने मेकअप को हेवी रखा और अपने बालों का बन बनाया हुआ था।
शाहरुख और दीपिका की हो रही चर्चा
इन दिनों बॉलीवुड के किंग शाहरुख अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी की फिल्म का डंका हर जगह देखने को मिल रहा है। साथ ही दीपिका पादुकोण भी अपने आने फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर चर्चाओं में हैं। हाल ही में फिल्म का दूसरा गाना ‘इश्क जैसा कुछ’ रिलीज हुआ था, जिसमे दीपिका और ऋतिक की केमस्ट्री देख हर कोई घायल हो गया है। ऐसे में जब ‘उमंग पुलिस इवेंट’ में दीपिका और शाहरुख को देखा गया तो लोगों को उनकी फिल्म पठान की याद आ गई। दोनों एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं।
बेहद हसीं लगी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस
‘उमंग पुलिस इवेंट’ में दीपिका पादुकोण ब्लू हाई-नेक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने मेकअप को हेवी रखा और अपने बालों का बन बनाया हुआ था। वहीं कियारा आडवाणी ने उमंग पुलिस इवेंट में ब्लैक साड़ी पहन शिरकत की थी। आलिया भट्ट की बात करे तो उन्होंने बड़े-बड़े रेड फ्लॉवर प्रिंट वाला कोट-पैंट पहना हुआ था। कृति सेनन ने ब्लैक कलर के ब्लाउज के साथ पिंक और ऑरेंज स्ट्राइप्स वाली साड़ी कैरी की थी।