Bollywood News: बॉलीवुड की चकाचौंध लाइफ हर किसी को अच्छी लगती है। यही वजह है कि बहुत से लोग अपनी आंखों में एक्टर बनने का सपना संजोए मुंबई पहुंच जाते हैं। हालांकि कुछ लोगों को इस सपने को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है।
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी। फैंस हमेशा अपने फेवरेट स्टार की रियल लाइफ के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके चहेते स्टार एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले क्या करते थे तो ये आर्टिकल ध्यान से पढ़ें।
आयुष्मान खुराना (Bollywood News)
बॉलीवुड के फेमस स्टार आयुष्मान खुराना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अक्सर लीग से हटकर फिल्में करने वाले आयुष्मान की अधिकतम फिल्में हिच ही रहती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आयुष्मान एक्टिंग करने से पहले रेडियो जॉकी (RJ) के तौर पर अच्छी-खासी नौकरी कर रहे थे।
वह मशहूर हस्तियों के इंटरव्यू भी किया करते थे। इसके बाद उन्होंने वीडियो जॉकी (VJ) के तौर पर अपना करियर की शुरुआत की और फिर बॉलीवुड जगत में छा गए।
रणवीर सिंह
लाखों लोगों की धड़कन रणवीर सिंह उन एक्टर्स में से एक हैं जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करने वाले रणवीर सिंह की फैन फॉलोइंग भी शानदार है।
रणवीर के फैंस को बता दें कि वो एक्टिंग में आने से पहले विज्ञापनों की कॉपी राइटिंग का काम करते थे। उन्होंने ओगिल्वी एंड मैथर और जे वॉल्टर थॉम्पसन के लिए लिए काम किया है।
तापसी पन्नू
बॉलीवुड में ‘पिंक’, ‘सूरमा’, ‘थप्पड़’ और ‘नाम शबाना’ जैसी हिट फिल्में देने वाली तापसी पन्नू ने इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली है। हालांकि बॉलीवुड में कोई भी उनका गॉड फादर नहीं था बावजूद इसके उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया है।
आपको पता है कि तापसी बॉलीवुड में आने से पहले एक कंपनी में काम करती थी। उन्होंने कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियर की डिग्री हासिल की है।
रणदीप हुड्डा
बॉलीवुड के शानदार एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। हालांकि इससे पहले कोई भी उनका नाते रिश्तेदार फिल्म इंडस्ट्री में नहीं था जो उनकी मदद करता।
रणदीप ने अपनी मेहनत के दम पर एक पहचान बनाई। क्या आप जानते हैं कि वो फिल्मों में आने से पहले एक मार्केटिंग कंपनी में नौकरी भी की।
दीया मिर्जा (Bollywood News)
साल 2000 में फेमिना मिस इंडिया एशिया का खिताब अपने नाम कर चुकी दीया मिर्जा को कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस की खूबसूरती के फैंस दीवाने हैं। दीया मिर्जा ने साल 2001 में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से डेब्यू किया था।
लेकिन क्या आपको पता है कि वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले एक मीडिया फर्म में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती थीं।