Saturday, 18 January, 2025

---विज्ञापन---

Swara Bhasker Video: फहाद को दूल्हा बना फूले नहीं समाईं स्वरा भास्कर, सड़क पर ही कर दिया ये काम

Swara Bhasker Video: स्वरा भास्कर ने बीते दिन पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट कर फैंस को इसकी जानकारी दी। इस खबर के आने के बाद से ही स्वरा सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं एक्ट्रेस की अनसीन वेडिंग तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ […]

Swara Bhasker Video: फहाद को दूल्हा बना फूले नहीं समाईं स्वरा भास्कर, सड़क पर ही कर दिया ये काम
Swara Bhasker Video: फहाद को दूल्हा बना फूले नहीं समाईं स्वरा भास्कर, सड़क पर ही कर दिया ये काम

Swara Bhasker Video: स्वरा भास्कर ने बीते दिन पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट कर फैंस को इसकी जानकारी दी। इस खबर के आने के बाद से ही स्वरा सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं एक्ट्रेस की अनसीन वेडिंग तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में स्वरा का कोर्ट मैरिज के तुरंत बाद का एक वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें वो फहाद को पति बनाने की खुशी में सड़क पर ही खास काम करती नजर आ रही हैं।

Swara Bhasker ने शादी रचा किया ये काम (Swara Bhasker Video)

वायरल वीडियो में स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) को पति फहाद अहमद (Fahad Ahmad) का हाथ पकड़कर कोर्ट से बाहर निकलते देखा जा रहा है। इस दौरान कोर्ट के दरवाजे पर ढोल-नगाड़े बज रहे होते हैं। वहीं स्वरा, फहाद को पति बनाकर इतनी खुश रहती हैं कि बाहर निकलते ही डांस करना शुरू कर देती हैं। स्वरा की मस्ती और डांस में फहाद भी उनका पूरा साथ देते हैं। साथ ही अपनी लेडी लव के माथे को चूमते नजर आते हैं। न्यूली वेड्स जोड़े का ये वीडियो (Swara Bhasker Video) फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

 

Swara Bhasker ने शादी में पहनी मां की साड़ी

स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपनी शादी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें साझा की हैं। इन पिक्चर्स को पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा है,’फैमिली के प्यार और सपोर्ट को देखकर काफी खुशनसीब महसूस कर रही हूं। मैंने अपनी मां की साड़ी और जूलरी पहनी थी और फहद के साथ रंग मैच हो गया। हमने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी रजिस्टर्ड की। और अब शहनाई वाली शादी की तैयारी कर रही हूं।’

Swara Bhasker ने लोगों को किया जागरूक

स्वरा ने एक और ट्वीट कर लिखा है,’तीन चियर्स स्पेशल मैरिज एक्ट के लिए। बता दें कि इस एक्ट के तहत किसी को भी कुछ शर्तों के साथ दूसरे धर्म और जाति में विवाह करने की इजाजत होती है।’ स्वरा ने एक खास वीडियो के जरिए फैंस को अपनी शादी की जानकारी दी थी और कैप्शन में लिखा,’कभी-कभी जिन्हें आप दूर-दूर तक ढूंढते हैं, वह आपके आस-पास होते हैं। हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन पहले दोस्त बने और फिर हमने एक-दूसरे को पा लिया।’

First published on: Feb 17, 2023 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.