Sushmita Sen: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस फैंस के साथ अपने सुनहरे पलों को साझा करती रहती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह मुस्कुराती नजर आ रही हैं।
दरअसल, सुष्मिता सेन अपने कजिन के शादी में पहुंची थी। इस अवसर पर वह काफी खुश नजर आ रही थीं। उन्होंने जोड़ों के साथ हंसते हुए तस्वीरें भी क्लिक कराई हैं। अब इसी सादी से उनकी तस्वीरें लोगों के बीच छाई हुई है।
सुष्मिता सेन ने शेयर की कजिन की शादी की तस्वीरें
दरअसल, ये तस्वीरें कोई और नहीं बल्कि खुद सुष्मिता सेन ने शेयर की है। वह अपने कजिन गौरव सेन की शादी में पहुंची थी, जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जुल्जा से शादी की है। गौरतलब है कि सुष्मिता ने इसके पहले भी एक शादी में भाग लिया था। इसमें वह अपनी बेटी रीनी और अलीशा के साथ नजर आई थीं। वहीं, इस शादी में उनके भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारू असोपा भी नजर आई थीं। इन सब के इतर सुष्मिता सेन ने एक और वीडियो के माध्यम से अपनी सुपरहिट वेब सीरीज आर्या 3 के रिटर्न की जानकारी भी दी है।
और पढ़िए –Ananya Panday Post: अनन्या पांडे का मां-पापा के नाम खास पोस्ट, चंकी-भावना की शादी को 25 साल
साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं Sushmita Sen
सुष्मिता सेने ने अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह साड़ी पहनी नजर आ रही हैं। साड़ी लुक में सुष्मिता बला की खुबसुरत लग रही हैं। इसमें वह जुल्जा की पीठ से पीठ लगाकर खड़ी है और स्माइल कर रही हैं। वहीं, उनके कजिन गौरव सेन भी फोटो में नजर आ रहे हैं। जुल्जा इस दौरान लाल कलर का ब्राइडल लहंगा पहन रखा है। गौरव ने शेरवानी पहन रखी है।
ये भी पढ़ें: शादी की बात सुन फूट-फूंटकर रोईं राखी सावंत, देखें वीडियो
तस्वीरों को शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने है, ‘जुल्जा और गौरव को बधाई। बहुत ही मजेदार शादी रही। आप दोनों को कसमें खाते देख मुझे बहुत अच्छा लगा। आप लोगों को जीवन भर खुशियां मिले। भगवान आप पर आशीर्वाद बरसाए। ढेरों प्यार।’
इन सब के इतर सुष्मिता सेन ने इस बात की भी जानकारी दी कि वह बहुत जल्द आर्या सीजन 3 में नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि उनकी टीम से उनका रियूनियन हुआ है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी आर्या फैमिली के साथ होमकमिंग।’
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें