Gadar 2 Review: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2′( Gadar 2) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां हर कोई इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहा हैं वहीं दूसरी तरफ खुद को क्रिटिक बताने वाले केआरके (krk) ने गदर 2 का रिव्यू किया है। केआरके ने सनी देओल की एक्शन फिल्म को कॉमेडी बता दिया है।
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर और अंजू की कहानी से नहीं जुड़ पा रहे Sunny deol, बोले- मैं नहीं चाहता था कि गदर 2 बने..
KRK ने गदर 2 को बताया कॉमेडी फिल्म (Gadar Review 2)
केआरके ने हाल ही में ‘ गदर 2 ‘ को लेकर एक ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा, कुछ लोगों ने गदर 2 देखी और उनके मुताबिक ये शानदार कॉमेडी फिल्म है। उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग कपिल शर्मा की कॉमेडी से बेहतर है। जब भी उत्कर्ष स्क्रीन पर आ रहे थे तो वह जोर-जोर से हंस रहे थे। वह इंग्लिश स्टाइल में हिंदी बोल रहे थे जैसे फरदीन खान ने अपनी पहली फिल्म में किया था।
यूजर्स ने किया krk की पोस्ट पर रिएक्ट ( Gadar 2 )
केआरके ने जहां ‘ गदर 2 ‘ को कॉमेडी फिल्म बता दिया है। यूजर्स बोले-रात को सोते नहीं क्या? एक यूजर ने लिखा- सनी देओल की फिल्म 25 से 40 करोड़ का ओपनिंग करने जा रही है। एक और यूजर ने कहा- 6 करोड़ टिकट की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। वहीं दूसरे ने लिखा- ये फिल्म फिर भी हिट होगी।
इस दिन होगी फिल्म रिलीज
बताते चलें कि, ‘ गदर 2 ‘ को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म आने वाली 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।