Star Couple: खेल जगत के सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड इंडस्ट्री की डीवा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी हर एक एक्टिविटीज से फैंस को कपल गोल देते देखे जाते हैं। ये जोड़ा अक्सर अपने पोस्ट्स के जरिए एक-दूजे पर प्यार लुटाता नजर आता है। इसी कड़ी में विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर साझा की है, जिसपर ऑस्ट्रेलिया टीम के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने बेहतरीन रिएक्शन दिया है।
यहाँ पढ़िए – अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने पास्ट रिलेशनशिप को किया याद, बोलीं- ‘मैं टॉक्सिक…
विराट कोहली ने पोस्ट की अनुष्का शर्मा की तस्वीर
विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी अनुष्का की एक सोलो पिक्चर साझा (Virat Kohli Post) की है। इस फोटो में अनुष्का ब्लैक कलर की ड्रेस में सनलाइट के सामने खड़ी होकर स्माइल करती काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस दौरान उनका लाइट-सटल मेकअप उनके ग्लो को और ज्यादा बढ़ा रहा है। इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही विराट कोहली ने कैप्शन में लिखा है,’मेरी दुनिया।’ साथ ही उन्होंने रेड हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है।
डेविड वॉर्नर ने दिया बेहतरीन रिएक्शन
विराट का पोस्ट सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस तस्वीर को महज 2 घंटों के अंदर 25 लाख 34 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही फैंस समेत क्रिकेट जगत के सितारे भी कमेंट सेक्शन में बेहतरीन रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। डेविड वॉर्नर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है,’लक्की मैन।’ साथ ही फैंस को जोड़े के लिए प्यार जाहिर करते देखा जा रहा है।
यहाँ पढ़िए – व्हील चेयर पर बैठ शिल्पा ने किया डांस, गणपति बप्पा को दी विदाई
स्टार कपल का वर्कफ्रंट
बता दें कि विराट इस समय दुबई में हैं क्योंकि वह एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। इस बीच, अनुष्का भारत की पूर्व महिला टीम की कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं। वहीं, दोनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स से फैंस को अपनी निजी जिंदगी की झलकियां दिखाते और तारीफें बटोरते नजर आते हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें