SRK Tweet: ‘आरआरआर’ फिल्म ने दुनियाभर में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद विश्व में एक बार फिर भारत का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। मूवी के गाने ‘नाटू नाटू ’ (Naatu Naatu) को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस सफलता के बाद मूवी के डायरेक्टर एसएस राजामौली और स्टारकास्ट को मनोरंजन जगत के सितारे भी बधाइयां दे रहे हैं। इतना ही नहीं ‘आरआरआर’ को ‘ऑस्कर 2023’ के लिए भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस सक्सेस से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी खुश हो उठे हैं और ट्वीट कर आरआरआर की टीम से खास अपील करते नजर आए हैं।
SRK Tweet
Thank u so much my Mega Power Star @alwaysramcharan. When ur RRR team brings Oscar to India, please let me touch it!!
(Mee RRR team Oscar ni intiki tecchinappudu okkasaari nannu daanini touch cheyyanivvandi! )
Love you.— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 10, 2023
‘आरआरआर’ (RRR) को ‘ऑस्कर 2023’ के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने पर शाहरुख खान ने एक ट्वीट (SRK Tweet) किया है। इस ट्वीट में बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने लिखा है,’थैंक यू सो मच, मेरे मेगा पावर स्टार राम चरण। जब आपकी RRR टीम ऑस्कर लेकर भारत पहुंचेगी तो प्लीज मुझे उसे छूने दीजिएगा।’ एक्टर का ये ट्वीट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और फैंस इसपर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
और पढ़िए –Pathaan Trailer: ‘पठान’ का ट्रेलर आउट, शाहरुख-जॉन ने जीते दिल
Ram Charan ने की ‘पठान’ के ट्रेलर की तारीफ
Wishing the whole team of #Pathaan all the very best!@iamsrk Sir looking fwd to seeing you in action sequences like never before! #PathaanTrailerhttps://t.co/63G1CC4R20 @deepikapadukone | @TheJohnAbraham | #SiddharthAnand | @yrf pic.twitter.com/MTQBfYUfjg
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) January 10, 2023
बताते चलें कि बीते दिन शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का धमाकेदार ट्रेलर आउट हुआ है। इस ट्रेलर को देखने के बाद आरआरआर के स्टार राम चरण खुद को रोक नहीं पाए थे और उन्होंने बकायदा ट्वीट कर ट्रेलर की तारीफ की थी। राम चरण ने लिखा था,’पठान की पूरी टीम को शुभकामनाएं! शाहरुख सर आपको ऐसे एक्शन सीक्वेंस में देखने के लिए उत्सुक हैं जैसा पहले कभी नहीं देखा!’ इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहरुख खान ने अपने जवाब से सबका दिल जीत लिया है।
SS Rajamouli की तारीफ पर SRK का रिएक्शन
Sir just woke up and started dancing to Naatu Naatu celebrating your win at Golden Globes. Here’s to many more awards & making India so proud!! https://t.co/Xjv9V900Xo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 11, 2023
‘पठान’ के ट्रेलर की आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी दिल खोलकर तारीफ की है। इसी को देखते हुए शाहरुख खान ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है,’सर अभी-अभी उठा हूं और ‘नाटू नाटू’ पर डांस करना शुरू कर दिया ताकि गोल्डन ग्लोब में आपकी जीत को सेलिब्रेट कर सकूं।’
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें