Wednesday, 7 January, 2026

---विज्ञापन---

‘वो लोग गुस्सा हो…’, Sonu Nigam ने ‘संदेशे आते हैं’ के लिए अवॉर्ड पर रखी थी ये शर्त

Sonu Nigam Video Viral: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर सोनू निगम एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि 'संदेशे आते हैं' के लिए अवॉर्ड से उन्होंने मना कर दिया था.

Sonu Nigam Video Viral
Sonu Nigam

Sonu Nigam Video Viral: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मल्टीस्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. हाल ही में फिल्म का आइकॉनिक सॉन्ग ‘घर कब आओंगे’ रिलीज किया गया, जो इस समय यूट्यूब के म्यूजिक ट्रेंडिंग चार्ट की टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने ने एक बार फिर साल 1997 के सदाबहार गाने ‘संदेशे आते हैं’ की यादों को ताजा कर दिया. एक तरफ जहां ये गाना ट्रेंड कर रहा है. वहीं, इस बीच इस गाने के सिंगर सोनू निगम का एक पुराना इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

अवॉर्ड लेने के लिए रखी शर्त

इस वायरल वीडियो में सोनू निगम ने बताया कि उन्होंने फिल्म ‘बॉर्डर’ के ‘संदेशे आते हैं’ के लिए अवॉर्ड दिया जा रहा था, जिसे उन्होंने मना कर दिया. सोनू निगम ने बताया कि उन्होंने ये अवॉर्ड लेने के लिए एक शर्त रखी थी, जो अवॉर्ड शो के होस्टर्स ने नहीं मानी. इसलिए उन्हें इस गाने के लिए वो अवॉर्ड नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: फरहान अख्तर ने यूनिवर्सल म्यूजिक के साथ साइन की डील, एक्सेल एंटरटेनमेंट में दी इतनी बड़ी हिस्सेदारी

सोनू निगम का वायरल वीडियो

वीडियो में सोनू निगम ने कहते हैं, ‘साल 1997 में गाना आया ‘संदेशे आते हैं।’ उसके एक साल बाद 1998 में जब मैं मड आइलैंड में अपने पहले पॉप गाने की शूटिंग कर रहा था, तब उस वक्त मेरे पास मेरे एक दोस्त का फोन आया. उसने मुझसे कहा कि तुझे ‘संदेशे आते हैं’ के लिए अवॉर्ड दिया जा रहा है. तब मैंने उससे कहा कि यार, मैं तो मड आइलैंड में गाने की शूटिंग कर रहा, मेरा आना पॉसिबल नहीं है.

क्या थी सोनू निगम की शर्त?

सोनू निगम ने आगे कहा, ‘इसके बाद मैंने अपने दोस्त से पूछा कि क्या रूप (सिंगर रूप राठौर) को नॉमिनेट किया गया है इस गाने के लिए. तो उसने कहा नहीं. इसके बाद मैंने कहा तो फिर मैं भी ये अवॉर्ड नहीं लूंगा. जब इस गाने को दो लोगों ने गाया है तो अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन में सिर्फ मेरा नाम क्यों दिया गया? नॉमिनेशन में रूप जी का नाम क्यों नहीं दिया गया? मैं आ भी सकता था तो नहीं आता और मैं नहीं गया उस अवॉर्ड में. वो लोग मुझसे गुस्सा हो गए थे कि अभी-अभी तो आया है, पहला गाना हिट हुआ और ऐसे कर रहा हैं.’

First published on: Jan 06, 2026 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.