Shraddha Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. कभी उनके चर्चाओं में होने का कारण प्रोफेशनल लाइफ होती है, तो कभी वह पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके फैंस का एक्ट्रेस को लेकर एक सवाल हमेशा रहता है कि आखिर श्रद्धा शादी कब करेंगी? जहां शादी को लेकर अब एक्ट्रेस ने अपनी एक फैन को सोशल मीडिया पर मजेदार जवाब दिया है. जहां अब उनकी शादी को लेकर अटकलें भी तेज हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा कपूर काफी समय से राइटर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा गया है.
शादी कब करेंगी श्रद्धा कपूर?
श्रद्धा कपूर से शादी को लेकर अक्सर सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी जाती है. फैंस ये जानने को काफी उत्सुक हैं कि श्रद्धा की शादी कब होगी. वहीं अब सोशल मीडिया पर भी उनके रिलेशनशिप के हिंट्स मिल रहे हैं. एक फैन के साथ उनकी मस्ती और मजेदार जवाब ने शादी को लेकर कई तरह की अटकलों को भी नई हवा दे दी है. जहां फैंस ये उम्मीद जता रहे हैं कि अब जल्द ही एक्ट्रेस शादी कर सकती हैं. हालांकि फैंस सिर्फ अटकलें लगा रहे हैं. अभी भी शादी को लेकर श्रद्धा ने कुछ खास खुलासा नहीं किया है.
एक्ट्रेस ने कहा- “शादी करूंगी”
सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर चर्चाएं तब शुरू हुईं, जब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने ज्वेलरी ब्रांड को प्रमोट करते हुए एक वीडियो शेयर किया. जहां एक्ट्रेस इस वीडियो में काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने एक शानदार ज्वेलरी पहन रखी है. श्रद्धा की इस वीडियो पर काफी संख्या में फैंस ने कमेंट किया. हालांकि एक कमेंट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. दरअसल एक फैन ने कमेंट करते हुए पूछा, “शादी कब करोगी, श्रद्धा कपूर जी?” जहां श्रद्धा ने इस कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, “मैं करूंगी,शादी करूंगी.” हालांकि अब फैंस इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि उन्होंने ये तो कह दिया कि शादी करूंगी, लेकिन कब करेंगी ये नहीं बताया. क्या 2026 में श्रद्धा कपूर दुल्हन बनेंगी या फिर उनका शादी को लेकर कुछ अलग प्लान है? फैंस के इन सवालों का जवाब तो अब श्रद्धा कपूर ही दे सकती हैं.

श्रद्धा कपूर की अपकमिंग मूवीज
अपनी सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री 2’ में तहलका मचाने के बाद श्रद्धा अब कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. दरअसल अभी वह डांस बायोपिक ‘ईठा’ की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं इसके बाद उनकी एक और फिल्म ‘नागिन’ की शूटिंग भी शुरू होने वाली है.