The Kerala Story 2 Announcement: विवादों और बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ने वाली फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का दूसरा पार्ट अब तैयार हो गया है. बता दें कि निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने इस सीक्वल की शूटिंग को बेहद गुप्त तरीके से और कड़ी सुरक्षा के बीच पूरा कर लिया है. जहां अब ये फिल्म ऑडियंस के बीच आने के लिए तैयार है. शूटिंग पूरी होने के साथ ही अब फैंस को फिल्म रिलीज होने का इंतजार है. ऐसे में आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा भी कर दिया गया है. आइए जानते हैं सिनेमाघरों में कब रिलीज की जाएगी ‘द केरला स्टोरी 2’…
बेहद सीक्रेट रही शूटिंग
फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह फिल्म की शूटिंग को लेकर इस बार कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग केरल के ही कई हिस्सों में की गई, लेकिन इसे पूरी तरह गुप्त रखा गया था. यहां तक कि सेट पर ‘नो-फोन पॉलिसी’ भी लागू कर दी गई थी. किसी भी क्रू मेंबर को फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी, जिससे सेट से कोई भी फोटो या जानकारी लीक न हो सके. फिल्म की शूटिंग के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे.
क्या होगी कहानी?
फिल्म की कहानी को लेकर फिलहाल मेकर्स ने कोई खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द केरला स्टोरी 2’ पहले भाग से कहीं ज्यादा प्रभावशाली और डार्क होगी. इस फिल्म की कहानी में एक बार फिर उन सामाजिक मुद्दों और कट्टरपंथ पर प्रहार होगा, जिसे पहले पार्ट में दिखाया गया था. अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि इस पार्ट में भी अदा शर्मा एक बार फिर मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं.
रिलीज डेट और मुकाबला
फिल्म की रिलीज डेट 27 फरवरी 2026 बताई जा रही है. हालांकि सबसे दिलचस्प बात यह है कि अगले साल यानी 2026 में बॉलीवुड में सीक्वल्स का साल होने वाला है, क्योंकि इसी साल ‘बॉर्डर 2’ और ‘दृश्यम 3’ जैसी बड़ी फिल्में भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं.