Shaitaan Starcast Fees: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शैतान’ को लेकर चर्चे में हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पंसद किया था। काले जादू पर आधारित इस फिल्म में आर माधवन भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। रिलीज किए गए ट्रेलर में एक्टर का खतरनाक लुक देखने को मिला था।
कितनी है शैतान के स्टारकास्ट की फीस
फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। अजय के फैंस उनकी इस फिल्म का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, दर्शक ये भी जानने को उत्सुक है कि शैतान के लिए किसने कितनी फीस ली है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं…
आर माधवन (Shaitaan Starcast Fees)
फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे आर माधवन को काफी पसंद किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोल के लिए एक्टर ने करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
अजय देवगन
बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन एक बार फिर इस फिल्म में पिता की भूमिका में नजर आने वाले हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए करीब 25 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
ज्योतिका
साउथ की दमदार हसीना ज्योतिका भी शैतान का हिस्सा हैं। कहा जा रहा है कि अजय देवगन स्टारर इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने 5 करोड़ रुपये फीस के तौर पर चार्ज किए हैं।
यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय-अभिषेक समेत जामनगर पहुंचा बच्चन परिवार, बेटी श्वेता के साथ दिखे अमिताभ-जया
जानकी बोड़ीवाला
शैतान के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस जानकी बोड़ीवाला ने 2-3 करोड़ रुपये लिए हैं। बता दें कि शैतान गुजराती फिल्म ‘वश’का हिंदी रीमेक है।