Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

कैसे Shahrukh Khan के बर्थडे ने बदल दी एक बूढ़ी महिला की जिंदगी? आप भी जान लें

Shahrukh Khan Birthday Changed Old Lady Life: एक बुजुर्ग महिला ने हाल ही में ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ (Humans of Bombay) संग एक दिल छू लेने वाली कहानी शेयर की है, जिसने शाहरुख खान के बर्थडे (Shahrukh Khan Birthday) को लेकर कुछ ऐसा कहा कि पढ़ने वालों का दिल पसीज गया। जी हां एक बुजुर्ग महिला […]

Shahrukh Khan, Humans of Bombay, Shahrukh Khan Birthday, Changed Old Lady Life

Shahrukh Khan Birthday Changed Old Lady Life: एक बुजुर्ग महिला ने हाल ही में ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ (Humans of Bombay) संग एक दिल छू लेने वाली कहानी शेयर की है, जिसने शाहरुख खान के बर्थडे (Shahrukh Khan Birthday) को लेकर कुछ ऐसा कहा कि पढ़ने वालों का दिल पसीज गया। जी हां एक बुजुर्ग महिला को कैसे किंग खान के जन्मदिन पर अपनी आजीविका का रास्ता मिला ये दिलचस्प बात है।

यह भी पढ़ें: ‘वर्ल्ड कप’ का मजा डबल कर देगी जूनियर बच्चन की ‘घूमर’,इस दिन होगी रिलीज

बताई अपनी कहानी  (Shahrukh Khan Birthday Changed Old Lady Life)

महिला ने हाल ही में ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ संग बातचीत की। इस खास मोमेंट की फोटो और कैप्शन के रूप में उस महिला के शब्दों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। पोस्ट के मुताबिक, दो साल पहले किसी ने बुजुर्ग महिला को सलाह दी कि शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर ‘मन्नत’ (Shahrukh Khan’s house) के सामने उन्हें पानी की बोतलें बेचनी चाहिए।

शुरुआत में तो बुजुर्ग महिला ने इस बात को एक मजाक समझा। लेकिन कहीं न कहीं ये बात दिमाग में घर कर गई और महिला ने इसे आजमाने का फैसला किया। कहानी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला को उस वक्त आश्चर्य हुआ, जब शाहरुख खान के जन्मदिन के दिन ‘मन्नत’ के बाहर जुटी भीड़ उनके दुकान पर पहुंची।

पानी बेचने से निकल जाएगा खर्च

महिला ने बताया कि, ‘दो साल पहले, किसी ने कहा था – शाहरुख का जन्मदिन आ रहा है… मन्नत के सामने पानी बेच, तेरा खर्चा निकल जाएगा। सबसे पहले, मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या यह एक मजाक था। और फिर, मैंने सोचा – ‘कोशिश करने में क्या हर्ज है?’ लेकिन उस दिन मैंने वहां जो देखा उसके लिए कोई भी चीज मुझे तैयार नहीं कर सकती थी! इतने लोग- ऐसा लग रहा था कि मेला है!’

किंग खान को बताया बादशाह  (Shahrukh Khan Birthday Changed Old Lady Life)

महिला ने आदमी बताया कि, ‘हर कोई बस किंग खान को देखना चाहता था! तब मुझे एहसास हुआ कि यह कोई मजाक नहीं था। यह अब तक की सबसे अधिक कमाई थी जो मैंने एक दिन में की थी। मैंने शाहरुख खान के जन्मदिन के लिए यहां आने का निश्चय कर लिया है! यह साल का वह एक दिन है जब मैं निश्चित रूप से पैसा कमाती हूं। महिला ने किंग खान की तारीफ करते हुए कहा कि, उन्होंने मेरी जिंदगी में बदलाव ला दिया है। सही कहते हैं सब- बादशाह तो वो हैं!’

First published on: Nov 05, 2023 08:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.