बॉलीवुड फिल्म रेस के अब तक 3 पार्ट्स आ चुके हैं और अब इसके अगले पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रेस 4 को लेकर कई अफवाहें भी सामने आई हैं, लेकिन इस बीच अब मेकर्स ने रेस 4 को लेकर ताजा अपडेट दिया है। रेस 4 को लेकर जो खबर सामने आई है, उसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे। हालांकि, भाईजान के फैंस को इस खबर से बड़ा झटका लगने वाला है। फिल्म निर्माता रमेश तौरानी ने इसे लेकर ऑफिशियल बयान जारी किया है और रेस 4 को लेकर चल रहीं सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।
यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार को इनकम टैक्स का नोटिस, कानूनी पचड़े में फंसे पृथ्वीराज सुकुमारन
रेस 4 पर लेटेस्ट अपडेट
टिप्स फिल्म्स बैनर तले बनने वाली फिल्म रेस के 3 पार्ट आए हैं और तीनों ने ही अच्छी कमाई की है। खासतौर पर रेस को लोगों ने सबसे ज्यादा प्यार दिया था। अब रेस 4 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रेस 4 को लेकर मेकर्स की तरफ से बयान जारी किया गया है और बताया गया है कि फिलहाल मूवी की स्क्रिप्टिंग पर काम तेजी से चल रहा है।
प्रोड्यूसर रमेश तौरानी का बयान
रेस के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की तरफ से जो बयान जारी किया गया है, उसमें कहा है, ‘हम यह साफ करना चाहते हैं कि ‘रेस 4′ के लिए हमारी टीम सिर्फ सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बातचीत कर रही है। फिल्म अभी स्क्रिप्टिंग फेज में है, इसके अलावा किसी और एक्टर और एक्ट्रेस से कोई चर्चा नहीं हुई है।’
मीडिया से की खास अपील
रेस 4 के निर्माता ने यह तो साफ कर दिया है कि सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा से मूवी को लेकर बातचीत चल रही है। मगर इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से एक खास अपील करते हुए कहा, ‘हम मीडिया और सोशल मीडिया पेजों से ईमानदारी से अपील करते हैं कि वे झूठी खबरों से बचें और हमारी पीआर टीम से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करें।’
यह भी पढ़ें: सनोज मिश्रा केस में बड़ा ट्विस्ट, प्रोड्यूसर का चौंकाने वाला दावा! कहा- मोनालिसा लाइमलाइट में…