Shahrukh-Abram Photos: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। वो आज लाखों-करोड़ों के दिलों पर राज कर रहे हैं। वहीं अब उनके छोटे बेटे अबराम (Abram) ने ऐसा कमाल कर दिया जिसे देखकर पिता शाहरुख खान को गर्व महसूस हो रहा है। दरअसल, अबराम खान ने ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीता है जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस में खुश नजर आ रहे हैं।
पिता शाहरुख खान को गर्व
अबराम खान (Abram Khan) के इस वीडियो में आप देख सकते है कि उनको ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल मिला और ये पुरस्कार शाहरुख खान ने अपने बेटे को दिया। स्टेज पर शाहरुख खान ने बेटे अबराम को गोल्ड मेडल पहनाया और स्टेज पर चूम लिया और उनपर प्यार लुटाया। इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता में सिनेमा सितारों के कई बच्चों ने हिस्सा लिया और सभी ने दमदार प्रदशर्न किया। इस प्रतियोगिता की तस्वीरें और वीडियो को देखकर फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – B’day Bash: सनी लियोनी और डेनियल वेबर ने मनाया बेटी निशा का जन्मदिन, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें
तैमूर को किंग खान ने पहनाया गोल्ड मेडल
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें छा रही हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि तैमूर अली खान को शाहरुख खान गोल्ड मेडल पहना रहे हैं और उनपर भी प्यार लुटा रहे हैं। इन फोटोज को देखने के बाद अबराम-तैमूर अली खान को फैंस बधाई दे रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – Ananya Panday Photos: अनन्या पांडे पिंक लहंगे में लगीं हसीन, लुक देख फैंस बोले-‘ब्यूटीफुल क्वीन’
एक्टर्स का वर्कफ्रंट
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने भी इस प्रतियोगिता में शिरकत की और वो सैफ अली खान और करीना कपूर खान के साथ पहुंची जिनका वीडियो इस वक्त छा रहा है। फोटो में देख सकते हैं कि तीनों एक साथ कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं। वहीं सितारों के वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगे। इसी के साथ सैफ अली खान फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में करीना कपूर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हुई थी।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें