Rajinikanth ‘Jailer 2’ Bollywood Superstar Cameo: इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘जेलर 2’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इस साल रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. 500 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली इस फिल्म में बॉलीवुड से लेकर कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा तक के स्टार शामिल थे. वहीं, अब खबर है कि रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर 2’ में भी बॉलीवुड का एक सुपरस्टार नजर आने वाला है. हाल ही में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने इसका एक बड़ा हिंट दिया है. चलिए आपको बताते हैं आखिर बॉलीवुड का ये सुपरस्टार कौन है?
‘जेलर 2’ में होगा बॉलीवुड का ये सुपरस्टार
रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेलर 2’ को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है. ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि फिल्म के पहले पार्ट में कई मजेदार कैमियो थे. इसलिए माना जा रहा है कि फिल्म के सीक्वल में भी फैंस को कैमियो के रूप में एक बड़ा सरप्राइज मिलेगा. खबरें हैं कि शाहरुख खान ‘जेलर 2’ में एक स्टार-स्टडेड कैमियो कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: 21वें दिन Dhurandhar ने की चौंकाने वाली कमाई, जानें कैसा रहा Tu Meri Main Tera का पहला दिन
मिथुन चक्रवर्ती ने दिया हिंट
हालांकि, अभी तक फिल्म के मेकर्स की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के एक बयान में इसको लेकर एक बड़ा हिंट मिला, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया. अपने इस बयान में मिथुन चक्रवर्ती ने ‘जेलर 2’ के को-स्टार्स का नाम लेते हुए ये हिंट दिया.
क्या बोलें मिथुन चक्रवर्ती?
‘जेलर 2’ के एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने SITI सिनेमा को दिए एक इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. इस दौरान उन्होंने को-स्टार्स का नाम लेते हुए कहा, ‘इस फिल्म में मोहनलाल, शाहरुख खान, राम्या कृष्णन और शिवराजकुमार भी हैं.’ शाहरुख खान और रजनीकांत ने अपने पूरे करियर में सिर्फ एक बार साल 2011 में आई फिल्म ‘रा.वन’ में स्क्रीन शेयर की थी. इसके अलावा दोनों स्टार्स एक साथ कभी पर्दे पर नजर नहीं आए.