Shah Rukh Khan at Vaishno Devi mandir: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) की रिलीज से पहले माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे हैं। किंग खान तीसरी बार वैष्णो देवी मंदिर में मथा टेकने पहुंचे हैं और इससे पहले वो अपनी फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की रिलीज से पहले भी मंदिर गए थे। सुपरस्टार का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो माता वैष्णो देवी परिसर में अपनी टीम के साथ चलते दिख रहे हैं।
11 महीने में तीसरी बार दर्शन (Shah Rukh Khan at Vaishno Devi mandir)
इंटरनेट पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग खान ब्लैक कलर की जैकेट पहने पुलिसकर्मियों और वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के बीच चलते दिखाई दे रहे हैं। किंग खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और कुछ लोग भी उनके आगे पीछे चलते दिख रहे हैं। 11 महीने के अंदर सुपरस्टार तीसरी बार वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें: Randeep Hooda और Lin ने मुंबई में रखा वेडिंग रिसेप्शन
‘जवान’-‘पठान’ की सक्सेस का फंडा (Shah Rukh Khan at Vaishno Devi mandir)
साल 2023 की शुरूआत में पहली बार शाहरुख अपनी फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से ठीक पहले माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। उसके बाद इस साल 7 सितंबर को रिलीज हुई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ की रिलीज से पहले भी वो वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। दोनों समय शाहरुख की वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थी।
कब रिलीज होगी ‘डंकी’ (Shah Rukh Khan at Vaishno Devi mandir)
फिल्म जगत के फेमस डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रही है। इस फिल्म मे तापसी पन्नू पहली बार शाहरुख खान के साथ लीड रोल में दिखने वाली है और विक्की कौशल भी फिल्म में मौजूद हैं। तीनों दमदार स्टार्स की इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।