Akshay Kumar Video: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी शानदार है। अक्षय कुमार का अंदाज फैंस को दीवाना बनाता है। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खिलाड़ी कुमार रोते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि सलमान खान (Salman Khan) ने शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं।
सलमान खान ने शेयर किया वीडियो
सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। वीडियो में अक्षय कुमार रोते हुए दिख रहे हैं। आपको बता दें, ये वीडियो अक्षय कुमार की बहन का है, जिसे सुनकर अक्षय कुमार काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। एक रियलिटी शो में अपनी बहन का मैसेज सुनकर अक्षय की आंखों से आंसू निकल जाते हैं जिसके बाद वहां मौजूदा सभी लोग भी इमोशनल होने लगते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सलमान खान ने अक्षय कुमार पर प्यार लुटाया और उनका हौंसला भी बढ़ाया।
और पढ़िए –Kolkata Film Festival: शाहरुख खान ने छुए अमिताभ बच्चन के पैर, सादगी के मुरीद हुए फैंस
भाईजान ने खिलाड़ी पर लुटाया प्यार
सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘मैंने अभी कुछ ऐसा देखा जो मैंने सोचा कि मुझे हर किसी के साथ शेयर करना चाहिए, भगवान आपको आशीर्वाद दें अक्की, वास्तव में अद्भुत, ये देखकर बहुत अच्छा लगा। फिट रहें, काम करते रहें और भगवान हमेशा आपके साथ रहें, भाई, @अक्षय कुमार। इसपर अक्षय कुमार ने भी रिएक्ट किया और शुक्रिया किया।
और पढ़िए –SRK Look In Besharam Rang Song: ‘बेशर्म रंग’ गाने में शाहरुख खान के लुक की कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
अक्षय कुमार ने दिया जवाब
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सलमान खान (Salman Khan) के पोस्ट शेयर करने के बाद कहा कि, ‘आपके संदेश से बहुत अच्छा लगा @beingsalmankhan बहुत अच्छा लगा (मुझे बहुत अच्छा लगा) भगवान आपको भी आशीर्वाद दें, शाइन ऑन। इसी के साथ कई इमोजी भी बनाई। आपको बता दें, अक्षय कुमार ने सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में देकर एक मुकाम हासिल किया है। आपको बता दें, सलमान खान और अक्षय कुमार अब तक दो फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं और ये फिल्में ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘जान-ए-मन’ हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें