Salman Khan Viral Video: सलमान खान (Salman Khan) का नाम ही काफी है। एक्टर को देखकर फैंस खुशी से झूम उठते हैं। वहीं वो जहां भी जाते हैं, छा जाते है। इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है और इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया है जिसे फैंस बार-बार देख रहे हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
निकहत जरीन संग किया रोमांटिक डांस
सलमान खान (Salman Khan) इस वीडियो में बॉक्सर निकहत जरीन (Nikhat Zareen) के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान खान निकहत जरीन के साथ अपने गाने पर रोमांटिक डांस कर रहे है। सलमान खान जिस गाने पर डांस कर रहे हैं उस गाने का नाम ‘साथिया तूने क्या किया’ किया। ये वीडियो सोशल मीडया पर छा गया है जिसे देखकर फैंस भाईजान के अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
Finallyyyyy intezar khatam hua❤️@BeingSalmanKhan #fanmoment#dreamcometrue#salmankhan pic.twitter.com/pMTLDqoOno
— Nikhat Zareen (@nikhat_zareen) November 8, 2022
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। डांस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा। निकहत जरीन ने लिखा कि, ‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ।’ इसी के साथ उन्होंने #dreamcometrue भी लिखा। इस कैप्शन के जरिए ये साबित हो गया कि उनका सपना था कि वो सलमान खान के साथ डांस करें। वहीं लुक की बात करें तो, सलमान खान ब्लैक पैंट और व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं और निकहत जरीन ब्लू लुक में दिख रही हैं।
और पढ़िए – The Crew: पहली बार पर्दे पर तीन हसीनाएं लगाएंगी ग्लैमरस का तड़का, एक साथ दिखेंगी करीना, कृति और तबु
भाईजान का वर्कफ्रंट
सलमान खान (Salman Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो, ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म में नजर आएंगे। इसी के साथ वो फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में दिखाई देंगे। इसी के साथ वो शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में भी स्पेशल रोल निभाते हुए दिखाई देंगे। इसी के साथ वो ‘दबंग-4’, ‘बजरंगी भाईजान-2’, ‘टाइगर-3’ में भी नजर आएंगे। यूं कहे तो वो एक बार फिर बैक-टू-बैक हिट फिल्में देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें