---विज्ञापन---

Richa Chadha Ali Fazal: संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके अली फजल-ऋचा चड्ढा, इंटरनेट पर छाए वीडियोज

Richa Chadha Ali Fazal Dance Video: पावर कपल ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) शादी के बंधन में बंधने से कुछ ही घंटे दूर हैं। कपल दिल्ली में प्री वेडिंग सेलिब्रेशन मना रहा है। कपल अपनी सेरेमनी की ड्रीमी पिक्चर शेयर कर फैंस को अपडेट कर रहे हैं। रविवार को ऋचा और […]

Richa Chadha Ali Fazal: संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके अली फजल-ऋचा चड्ढा, इंटरनेट पर छाए वीडियोज

Richa Chadha Ali Fazal Dance Video: पावर कपल ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) शादी के बंधन में बंधने से कुछ ही घंटे दूर हैं। कपल दिल्ली में प्री वेडिंग सेलिब्रेशन मना रहा है। कपल अपनी सेरेमनी की ड्रीमी पिक्चर शेयर कर फैंस को अपडेट कर रहे हैं। रविवार को ऋचा और अली ने अपनी मेहंदी और हल्दी के फंक्शन की नई तस्वीरें शेयर कीं और लोग उन तस्वीरों पर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। ऋचा और अली अपने प्री-वेडिंग फंक्शन को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में अली और ऋचा का दिल्ली में शानदार संगीत फंक्शन हुआ। अपने संगीत में इन दोनों ने कई मशहूर गानों पर डांस भी किया है। संगीत के फंक्शन के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

शादी के फंक्शन को एन्जॉय कर रहे हैं ‘लव बर्ड्स’

ऋचा चड्ढा और अली फजल के वायरल वीडियो में कपल फेमस फिल्म रावण के गाने ‘रांझा रांझा’ पर बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रहा है। ऋचा और अली उनकी मशहूर फिल्म “फुकरे” के गाने अंबरसरिया’ पर भी खूबसूरत डांस किया है। दोनों अपनी संगीत की रस्मों को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।

यहाँ पढ़िए – Tiger Shroff Video: टाइगर श्रॉफ ने कराया ब्लड प्रेशर टेस्ट, डॉक्टर देख बढ़ी फैंस की टेंशन

संगीत सेरेमनी में हुई खास तैयारी

संगीत फंक्शन के लिए स्टेज को खास तरीके से सजाया गया था। दोनों की रोमांटिक परफॉर्मेंस में उनकी केमिस्ट्री साफ- साफ नजर आ रही है। वीडियो में ऋचा ने फिश स्केल स्टाइल टॉप के साथ पिंक और बेबी ब्लू कलर का आउटफिट पहना था। और अली ने सांगीत के दौरान सफेद अंगरखा पहना था।

यहाँ पढ़िए – Hot Shot: दिशा पटानी ने बेडरूम में दिखाईं कातिलाना अदाएं, यूजर्स के छूटे पसीने

ऋचा और अली ने शेयर की कुछ इनसाइड फोटोज

ऋचा और अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी से जुड़ी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की काफी इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में दिख रहा है कि दोनों एक दूसरे पर जमकर फूल बरसा रहे हैं। उनके दोस्तों और परिवार वाले भी इस खास मौके पर शादी के बंधन में बांधने वाले इस कपल पर फूलों की बारिश की है। अली फजल और ऋचा चड्ढा अपने परिवार और दोस्तों के साथ मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरीके से अपनी शादी एन्जॉय कर रहे हैं। और शादी की हर एक रस्म को बड़े धूम -धाम के साथ मनाया जा रहा है।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें   

First published on: Oct 03, 2022 07:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.