Thursday, 8 January, 2026

---विज्ञापन---

‘धुरंधर 2’ में भी सुनाई देगी ‘Fa9la’ गाने की धुन? रैपर फ्लिपराची ने दिया बड़ा हिंट

Rapper Flipparechi: साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक 'धुरंधर' (Dhurandhar) का क्रेज अभी भी लोगों में खूब देखने को मिल रहा है. वहीं अब इसके दूसरे पार्ट का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. जहां फिल्म के हिट गाने 'फैसला' (Fa9la) के मशहूर रैपर फ्लिपराची Flipperachi) ने 'धुरंधर 2' को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है.

Flipperachi hints Dhurandhar 2

FA9LA Song In Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है. फिल्म की कहानी और किरदारों के साथ-साथ इसके गाने भी काफी चर्चाओं में रहे हैं. जहां ‘FA9LA’ गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. लोग इस गाने पर खूब रील बना रहे हैं. ऐसे में फैंस का ये भी सवाल है कि जब इस फिल्म का दूसरा पार्ट आएगा तो क्या उसमें भी ये गाना सुनाई देगा? जहां फैंस के इस सवाल को लेकर अब इस गाने को अपनी आवाज देने वाले बहरीन के रैपर फ्लिपराची का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने इस गाने को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है.

सोशल मीडिया पर खूब छाया ‘FA9LA’ गाना

‘धुरंधर’ फिल्म का ये गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. जहां फिल्म में यह गाना तब सुनाई देता है, जब रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) हथियारों की डील के लिए बलूच पहुंचता है. अक्षय की वहां जब एंट्री होती है तो ‘FA9LA’ गाना बजता है और वो सीन फैंस को खूब पसंद आता है. रील्स, डांस वीडियो और मीम्स के जरिए ये गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

“मेरे डीएम हर दिन भर रहे”

‘FA9LA’ गाने को मिले प्यार से रैपर फ्लिपराची काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि लोग उन्हें लगातार ये पूछ रहे हैं कि क्या 19 मार्च को रिलीज होने वाले पार्ट 2 में भी ये गाना होगा? उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “सच कहूं तो, यह अविश्वसनीय है. मेरे डीएम हर दिन भर रहे हैं. लोग मुझे टैग करके गाने का आनंद ले रहे हैं और इसके साथ झूम रहे हैं. मैं जवाब नहीं दे पा रहा हूं. यह समय बहुत ही शानदार रहा है.”

क्या दूसरे पार्ट में भी सुनाई देगा ये गाना?

वहीं जब रैपर से इस बारे में सवाल किया गया कि क्या ‘धुरंधर 2’ में भी ये गाना होगा? तो उन्होंने कहा, “मैं इसे सरप्राइज रखना चाहता था, लेकिन लगता है कुछ तो है. मैं आपको इसके बारे में सब कुछ नहीं बताना चाहता, लेकिन हां, आगे कुछ हो सकता है.” ऐसे में जिस तरह से उन्होंने हिंट दिया है, उससे फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि हो सकता है कि दूसरे पार्ट में भी ये गाना सुनाई दे. हालांकि साफ तौर पर रैपर ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

First published on: Jan 07, 2026 06:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.