बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रहे राजेंद्र कुमार, जो इस दुनिया को 26 साल पहले ही अलविदा कह चुके थे.वहीं, आज उनकी पत्नी शुक्ला कुमार का भी निधन हो गया है. शुक्ला कुमार न सिर्फ राजेंद्र कुमार की पत्नी थी बल्कि एक्टर कुमार गौरव की मां भी थी. वह लाइमलाइट से दूर रहा करती थी. वहीं, शुक्ला कुमार के निधन की खबर से फिल्म जगत शोक में डूबा हुआ है. उन्होंने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है.
10 जनवरी को रखा जाएगा प्रेयर मीट
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक परिवार की ओर से जानकारी दी गई है कि राजेंद्र कुमार की पत्नी और कुमार गौरव की मां शुक्ला कुमार का निधन हो गया है. हालांकि फिलहाल उनके निधन के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, शुक्ला कुमार के लिए 10 जनवरी को प्रेयर मीट रखा जाएगा. जहां पर कई बॉलीवुड सेलेब्स श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचेंगे.
राजेंद्र कुमार ने भी 26 साल पहले दुनिया को कह दिया था अलविदा
शुक्ला कुमार लीजेंडरी एक्टर राजेंद्र कुमार की पत्नी हैं. जो कि बॉलीवुड के टॉप एक्टर हुआ करते थे. उन्होंने इंडस्ट्री में तमाम शानदार फिल्में की, लेकिन उनकी पत्नी शुक्ला कुमार जिन्होंने राजेंद्र की जिंदगी का हर उतार चढ़ाव देखा, वो हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रहा. बता दें राजेंद्र कुमार का 12 जुलाई 1999 में 71 साल की उम्र में निधन हो गया था. एक्टर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. हालांकि वह कैंसर से भी जूझ रहे थे और उन्होंने किसी भी तरह के इलाज और दवा से इनकार कर दिया था.
जानें शुक्ला कुमार के परिवार के बारे में
वहीं, शुक्ला कुमार के परिवार को लेकर बात करें तो वह फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर रमेश बहल और श्याम बहल की बहन थीं. वह फिल्मी जगत से गहरा संबंध रखती थीं, लेकिन फिर भी कैमरे से हमेशा दूर रही हैं. शुक्ला कुमार और राजेंद्र कुमार के तीन बच्चे थे. जिसमें से एक बेटा और दो बेटियां है. उनका बेटा कुमार गौरव जाना माना एक्टर है. एक वक्त पर उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया. वहीं, उनकी बेटियों को लेकर बात करें तो एक बेटी की शादी हॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर राजू पटेल से हुई और दूसरी बेटी की मनोरमा की शादी प्रोड्यूसर ओ.पी रहलान से हुई.
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट में पेश न होने पर जारी होगा अरेस्ट वारंट