Wednesday, 7 January, 2026

---विज्ञापन---

24 साल बाद ‘हमराज’ के सीक्वल की तैयारी में प्रोड्यूसर! क्या फिर दिखेगा Akshaye Khanna का विलेन रोल?

Producer Ratan Jain About Humraaz 2: 'एनिमल' के बाद बॉबी देओल और 'धुरंधर' के बाद अक्षय खन्ना की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. ऐसे में अब 'हमराज' के प्रोड्यूसर रतन जैन ने एक इंटरव्यू में इसके सीक्वल को लेकर बात की है.

Producer Ratan Jain About Humraaz 2

Producer Ratan Jain About Humraaz 2: बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल और रीमेक का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में अब 23 साल पुरानी मशहूर फिल्म ‘हमराज’ के दूसरे पार्ट को लेकर भी चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं. प्रोड्यूसर रतन जैन ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का संकेत दिया है कि वह बॉबी देओल और अक्षय खन्ना की सुपरहिट जोड़ी को दोबारा पर्दे पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. ‘एनिमल’ के बाद बॉबी देओल और ‘धुरंधर’ के बाद अक्षय खन्ना का इतना जबरदस्त कमबैक हुआ है कि मेकर्स अब उनको लेकर बेहतरीन फिल्मों के बारे में सोच रहे हैं. हालांकि अब फैंस के मन में सवाल है कि क्या राज, प्रिया और करण की कहानी फिर से लौट रही है?

प्रोड्यूसर रतन जैन का बड़ा बयान

‘हमराज’ के प्रोड्यूसर रतन जैन ने बॉबी देओल और अक्षय खन्ना के साथ ‘हमराज 2’ बनाने की इच्छा जताई है. जहां उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “अगर मुझे इन दोनों एक्टर के लिए सही स्क्रिप्ट मिल जाए तो मैं ‘हमराज 2’ बना सकता हूं. हमें ऐसी स्क्रिप्ट चाहिए, जिनमें वे किरदार के लिए बिल्कुल फिट बैठें और उनकी उम्र के हिसाब से भूमिकाएं हों.” दरअसल प्रोड्यूसर का मानना है कि सिर्फ नाम के लिए सीक्वल बनाना ठीक नहीं होगा.

बॉबी और अक्षय का ‘पावरफुल’ कमबैक

पिछले कुछ समय में बॉबी देओल और अक्षय खन्ना दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर अपना लोहा मनवाया है. बॉबी देओल ने ‘एनिमल’ में अपनी आंखों से जो खौफ पैदा किया, वो ऑडियंस को खूब पसंद आया. वहीं अक्षय खन्ना ने फिल्म ‘धुरंधर’ (2025) में ‘रहमान डकैत’ के किरदार से धमाका कर दिया. इन दोनों एक्टर्स की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है.

अक्षय खन्ना और बॉबी देओल की तारीफ

रतन जैन ने अक्षय खन्ना और बॉबी देओल की जमकर तारीफ की है. जहां उन्होंने कहा, “बॉबी और अक्षय दोनों के साथ काम करना बेहद शानदार अनुभव रहा है.” उन्होंने अक्षय को लेकर कहा, “अक्षय इस वक्त जिस अपार सफलता को देख रहे हैं. उसके बाद उन्हें थोड़ा रेस्ट करने देना चाहिए. अक्षय हमेशा से ऐसे ही हैं, फिल्मों को लेकर बहुत चुनिंदा. उनके लिए पैसों के खास महत्व नहीं है. अगर उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आती, तो वे फिल्म को रिजेक्ट कर देते हैं.”

क्या होगी पुरानी कास्ट?

फिलहाल ‘हमराज 2’ की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फैंस यह जानने को बेताब हैं कि क्या अमीषा पटेल भी इस सीक्वल का हिस्सा होंगी? बता दें कि पहली फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर थी, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर इस फिल्म का सीक्वल बनता है तो कहानी बिल्कुल नई और आज के दौर के हिसाब से ज्यादा स्टाइलिश और थ्रिलिंग होगी.

First published on: Jan 06, 2026 07:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.