Monday, 22 December, 2025

---विज्ञापन---

Priyanka Chopra को करवा चौथ पर नहीं दिखा चांद, तो निक जोनस ने बादलों के पार ले जाकर तुड़वाया व्रत

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंची थी. जहां उन्होंने पहुंचकर एक रोमांटिक किस्सा शेयर किया और बताया कि किस तरह से उनके पति निक जोनस ने बादलों के कारण चांद न दिखने पर प्लेन को आसमान में ले जाकर उनका व्रत तुड़वाया था.

Priyanka Chopra, Nick Jonas
Priyanka Chopra, Nick Jonas

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है. वहीं, देसी गर्ल अब एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं और वह अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस अपने रोमांटिक किस्सों को लेकर खबरों में छाए रहते हैं. कपल अक्सर ही अपनी रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. इन सभी के बीच हाल ही में प्रियंका ने एक बहुत ही रोमांटिक स्टोरी अपने फैंस के साथ शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि जब करवाचौथ पर उन्हें बादलों के चलते चांद नहीं दिखा तो पति निक ने अपने प्लेन के जरिए उनका आसमान में व्रत तोड़ा था.

निक जोनस ने ऐसे तुड़वाया था प्रियंका का करवा चौथ व्रत

दरअसल, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंची थी. जिसकी शुरुआत 20 दिसंबर से हो गई है. इस दौरान उन्होंने कपिल के साथ कई मजेदार बातें भी शेयर की. इसी बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि, ” एक बार वो स्टेडियम में थे कहीं पर और स्टेडियम में शो हो रहा है.बादल थे बारिश आने वाली थी. वहां पर 60 से 70 हजार लोग थे और वो शो किए जा रहे थे. 10-11 बज गए और चांद दिख ही नहीं रहा था. तो ये बहुत रोमांटिक चीज है. वो अपने प्लेन में मुझे बादलों के ऊपर लेकर गए और वहां पर हमने व्रत तोड़ा.

फैंस ने प्रियंका की बातें सुन जताई खुशी

एक्ट्रेस के इस रोमांटिक किस्से को सुनकर कपिल काफी हैरान हो गए थे और उन्होंने पूछा कि, “बादलों में व्रत खोला”. जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा, “हां बादलों में”. वहीं, एक्ट्रेस के इस किस्से का एक क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग निक की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ” लोगों ने उसे अपने पार्टनर के तौर पर 10 साल छोटे आदमी को चुनने के लिए उसका मजाक बनाया था, लेकिन वह बिल्कुल सही थी और असल में मज़ाक उन लोगों पर हुआ जो हंसे थे. दूसरे यूजर ने लिखा, ” निक जीजू सेटिंग स्टैंडर्ड इन आसमान. तीसरे यूजर ने लिखा, ” निक जीजू ने स्टैंडर्ड बहुत ऊंचा कर दिया. एक और यूजर ने लिखा, “वह हर महिला की फैंटसी दुनिया को जी रही है”.

जल्द इस फिल्म में दिखेंगी प्रियंका

काम को लेकर बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फिल्म वाराणसी में नजर आएंगी. इस फिल्म का डायरेक्शन एसएस राजामौली कर रहे हैं और इसमें प्रियंका के साथ महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे. फिल्म 1300 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की जा रही है. इस मूवी की शूटिंग भी अब शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- Ajay Devgn की Drishyam 3 का टीजर रिलीज, इस दिन दस्तक देगी फिल्म

First published on: Dec 22, 2025 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.