Bandaa First Look Poster: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का नाम सुनते ही उनकी एक्टिंग, उनका लुक और उनके डायलॉग बोलने का अंदाज याद आ जाता है। फैंस में मनोज बाजपेयी की हर फिल्म, हर वेब सीरीज का क्रेज देखने को मिलता है। एक बार फिर एक्टर पर्दे पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दरअसल, मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म ‘बंदा’ (Bandaa) का पोस्टर आउट हो गया है।
धांसू हैं लुक और पंच लाइन
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म ‘बंदा’ (Bandaa) के पोस्टर में आप देख सकते हैं कि उनका इंटेंस देखने को मिल रहा है और वो कुछ सोच रहे हैं। इसी के साथ इस पोस्टर पर एक पंच लाइन लिखी है, जो लोगों को दिल जीत रही हैं। इस पंच लाइन ने सोशल मीडिया पर बज हाई कर दिया है जिसे देखने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे हैं। मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘बंदा’ के पोस्टर में ‘सिर्फ एक बंदा ही काफी है’ लिखा है। इस लाइन को पढ़ने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में एक अकेला ‘बंदा’ लड़ते हुए नजर आएगा।
और पढ़िए –Bholaa: अजय देवगन ने वाराणसी से शेयर की खूबसूरत तस्वीर, बेटे युग के साथ आए नजर
इस दमदार रोल में दिखेंगे एक्टर
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म ‘बंदा’ (Bandaa) के पोस्टर को एक्टर ने ऑफिशिलय इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘एक #बंदा है, जो सच के लिए लडता है। एक वकील की कहानी जो सभी बाधाओं के खिलाफ सच्चाई और न्याय के लिए लड़ी। पेश है #बंदा की कहानी जिसने कभी हार नहीं मानी! इस भूमिका को निभाने का सम्मान! इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी है।
जानें कब रिलीज होगी फिल्म
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म ‘बंदा’ (Bandaa) की शूटिंग मुंबई और जोधपुर में की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक खबर है कि ये फिल्म आने वाले साल 2023 में रिलीज हो सकती है। फिलहाल अभी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। बता दें, ‘बंदा’ की शूटिंग के आखिरी सीन पर मनोज बाजपेयी को क्रू से स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। इस बात से साफ जाहिर हो रहा है कि ये फिल्म लोगों का दिल जीतने वाली है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें