Bipasha Basu: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं। बिपाशा ने बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जिनकी बदौलत एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपना खास मुकाम बनाया है। साल 2003 में बॉलीवुड की सक्सेसफुल फिल्म रही जिस्म को अपने बेबाक सबजेक्ट और ग्लैमरस हीरोइन बिपाशा बसु की वजह से आज भी फैंस की पहली पसंदीदा फिल्मों में गिनी जाती है।
यह भी पढ़ें: सरेआम Oops Moment का शिकार हुईं Shehnaaz Gill, ड्रेस ने दिया धोखा तो ट्रोलर्स बोले- Oh No…
बिपाशा नहीं थी पहली पसंद
बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम की केमिस्ट्री ने बड़े पर्दे पर धमाका कर दिया था। जॉन और बिपाशा की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। बिपाशा और जॉन के लिए ये फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी। क्योंकि इसके बाद ही दोनों का करियर आसमान छूने लगा था। यही वो फिल्म थी जिसके बाद बिपाशा और जॉन भी करीब आ गए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस्म के लिए बिपाशा बसु फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थीं।
सनी लियोन थी पहली पसंद
जी हां, जिस्म में बिपाशा की बोल्डनेस ने हर किसी अपना कायल कर दिया था लेकिन इस फिल्म के मेकर्स की बिपाशा पहली पसंद नहीं थीं। इस बात का खुलासा खुद फिल्म की प्रोड्यूसर रहीं पूजा भट्ट ने बातचीत के दौरान किया। पूजा भट्ट ने अपनी फिल्म जिस्म के बारे में बात करते हुए बताया कि जब उन्होंने जिस्म बनाने का फैसला किया तो वो बिपाशा बसु नहीं बल्कि सनी लियोनी को इस फिल्म में लेना चाहती थीं। तब तक सनी ने बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली थी, तब वो विदेश में अडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बिजी थीं।
पूजा भट्ट को नहीं कोई पछतावा
पूजा ने आगे बताया कि जब उन्होंने सनी से जिस्म को लेकर संपर्क किया तो उनके पास इस फिल्म के लिए डेट्स नहीं थे। तब जाकर वो बिपाशा बसु के पास गईं और उनको फिल्म ऑफर की थी। ऐसे में पूजा भट्ट ने कहा कि उनको इस बात को लेकर कोई पछतावा नहीं है कि सनी लियोनी उस वक्त वो फिल्म नहीं कर पाई। दरअसल, बिपाशा और जॉन की जबरदस्त केमिस्ट्री ने ही इस फिल्म को सुपरहिट बनाया था।