Parineeti-Raghav Wedding News: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इन दिनों चर्चाओं में छाए हुए हैं। दोनों ने 13 मई को दिल्ली में सगाई कर ली थी। उनकी सगाई में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। अब फैंस को इस बात का इंतजार था कि ये लव बर्ड कब शादी करेंगे। हालांकि बीच-बीच में शादी की अफवाहें गर्म होती रहीं लेकिन अब फाइनली सभी का इंतजार खत्म करते हुए उन दोनों की शादी की डेट और वेन्यू सामने आ गए हैं। परिणीति और राघव 25 दिसंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में शादी करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नहीं थम रही तारा सिंह की आंधी, ‘गदर 2’ ने 23वें दिन भी मचाया धमाल
इस दिन से शुरू होगी प्री वेडिंग फंक्शन (Parineeti-Raghav Wedding News)
परिणीति और राघव की शादी की खबरें आते ही उनके फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। अब फैंस को उस दिन का इंतजार है जब दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। खबरों के अनुसार ये कपल 25 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं। हालांकि 23 सितंबर से ही प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो जाएंगे।
पता हो कि शादी का वेन्यू उदयपुर में स्थित लीला पैलेस होगा, और इस फंक्शन में 200 लोगों के शामिल होने की खबर आई है। बताया गया है कि गेस्ट के रुकने का इंतजाम ओबेरॉय होटल में होगा।
दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी दोनों की सगाई (Parineeti-Raghav Wedding News)
बताते चलें कि इस कपल ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस (Kapoorthala House) में बड़े धूमधाम तरीके से इंगेजमेंट सेरेमनी की थी। उनकी सगाई पंजाबी रीति-रिवाज से हुई थी। दोनों की सगाई में बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की थी जिसमें पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी शामिल थे।
वहीं बॉलीवुड से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), मनीष मल्होत्रा समेत कई स्टार्स एक्ट्रेस के जश्न में शामिल होने के लिए आए थे। फिलहाल खबरें आ रही हैं कि कपल इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं।