Friday, 20 December, 2024

---विज्ञापन---

बॉयफ्रेंड लिएंडर पेस के बर्थडे पर किम ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरे, कहा- I Love You

Kim Sharma Leander Paes: बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहती है। किम शर्मा (Kim Sharma) इन दिनो टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) को डेट कर रही हैं। शुक्रवार को किम ने लिएंडर पेस का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर किम ने […]

Kim Sharma Leander Paes: बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहती है। किम शर्मा (Kim Sharma) इन दिनो टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) को डेट कर रही हैं। शुक्रवार को किम ने लिएंडर पेस का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर किम ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की।

एक्ट्रेस ने लिएंडर की कुछ अनसीन फैमिली फोटोज शेयर कर उन्हें अपना ‘सोलमेट’ बताया है। किम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर लिखा- ‘हैप्पी हैप्पी बर्थडे, मेरे सेक्सी, कूल, फनी, दर‍ियादिल, प्यारे, डिज्नी, हैंडसम, कभी ना थकने वाले, गूफी सोलमेट. #49 कभी इतना शानदार नहीं लगा था बेबी, आई लव यू. कामना करती हूं कि तुम्हारे सारे सपने पूरे हों Leo’. किम का यह प्यार भरा नोट लियेंडर के लिए खास रहा. लिएंडर ने इतने खूबसूरत शब्दों के लिए किम को शुक्रिया करते हुए लिखा- ‘थैंक्यू बेबी! तुम्हारे साथ यादें बनाना ही जिंदगी है

शेयर की गई इन तस्वीरों में लिएंडर की सोलो फोटोज के अलावा उनकी फैमिली, पेट डॉग, फॉरेन ट्र‍िप्स और किम के साथ हसीन यादों का एल्बम नजर आ रही है। खबर है कि ये कपल शादी कर सकता है, हालांकि ये ग्रैंड वेडिंग नहीं होगी। कपल कोर्ट मैरिज करने का प्लान कर रहा है, जिस वक्त बॉलीवुड सेलेब्स की शादी की धूम मची हुई है।

 

 

First published on: Jun 18, 2022 02:44 PM