ओएमजी अक्षय कुमार की हिट फिल्मों में से एक है. इस मूवी के अभी तक दो पार्ट्स आ चुके है और अक्षय कुमार अब इसकी तीसरी किस्त की तैयारी में जुट गए हैं. फिल्म को लेकर हाल ही में एक नया अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस मूवी में रानी मुखर्जी को कास्ट किया जा सकता है. अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी इससे पहले किसी भी फिल्म में साथ नहीं दिखे हैं. हालांकि दोनों को ही दो मूवी ऑफर हुई थी, लेकिन बात नहीं बनी.
फिल्म में हो सकती है रानी मुखर्जी की एंट्री
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओह माय गॉड 3 की टीम से जुड़ा एक अपडेट आया है, कि रानी मुखर्जी अक्षय कुमार के साथ ओएमजी3 में नजर आ सकती हैं. बताया गया है कि यह हाल के साल की सबसे बड़ी कास्टिंग में से एक है. वहीं अक्षय कुमार के लिए ओह माय गॉड सबसे अहम फ्रेंचाइजी में से एक है. इस फिल्म से अगर रानी मुखर्जी जुड़ती हैं तो यह फिल्म और भी बड़ी होगी. हालांकि अभी तक रानी मुखर्जी के फिल्म में आने को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. रानी मुखर्जी एक शानदार एक्ट्रेस हैं, जो कि किसी भी किरदार में जान डाल देती हैं.
अक्षय कुमार निभा सकते हैं भगवान राम का रोल
फिल्म का डायरेक्शन अमित राय करेंगे. फिल्म को लेकर बात करे कि इस बार मूवी में कौन से भगवान नजर आ सकते हैं. तो रिपोर्ट्स के मुताबिक OMG3 में भगवान राम दिखाई देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कास्टिंग, स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है और फिल्म की शूटिंग की शुरुआत 2026 में हो सकती है. मूवी इस साल के आखिर में या फिर 2027 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है.
बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे ओएमजी के दोनों पार्ट्स
बता दें कि साल 2012 में ओएमजी का पहला पार्ट रिलीज हुआ था. इस फिल्म में परेश रावल और अक्षय कुमार नजर आए थे. फिल्म ऐसे तो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, लेकिन इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था. इसके अलावा ओएमजी 2 साल 2023 में आई थी और इसमें पंकज त्रिपाठी दिखे थे. फिल्म में बॉक्स ऑफिस 151.16 करोड़ कमाए थे.
यह भी पढ़ें- ‘मेरी आंखें नम हुई हैं तो..’ KBC17 में इमोशनल हुए Amitabh Bachchan, इस कारण बिग बी के छलके आंसू