बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन से शनिवार को शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने उदयपुर में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. वहीं, अब शादी की पहली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें कपल बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं.
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की हुई क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन परिवार और दोस्तों से घिरे हुए हैं और वह केक काटने की तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन व्हाइट वेडिंग आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं. क्रिश्चियन वेडिंग के लिए नूपुर ने व्हाइट गाउन पहना था और स्टेबिन बेन ऑफ व्हाइट सूट में नजर आए.
कृति सेनन के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया भी थे शादी में मौजूद
वहीं, सामने कृति सेनन ब्लू गाउन में नजर आईं और उनके पेरेंट्स भी व्हाइट आउटफिट में खड़े हैं. इस शादी में कृति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर सिंह बाहिया भी पहुंचे थे. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
हिंदू रिती रिवाज से भी होगी शादी
बता दें कि आज 11 जनवरी को कपल ने उदयपुर में क्रिश्चियन वेडिंग की है और इसके बाद बताया जा रहा है कि वे हिंदी रीति रिवाजों से भी शादी कर सकते हैं.वहीं, शाद के बाद जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा.
नूपुर सेनन और स्टेबिन की शादी की रस्में उदयपुर के लेक सिटी के रैफल्स होटल में 8 जनवरी को शुरू हुई थी. यहां पर हल्दी, मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम हुआ था और इसमें कृति सेनन ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी थी.
शादी के लिए हाल ही में स्टेबिन ने किया था नूपुर को प्रपोज
साल 2024 में स्टेबिन बेन ने नूपुर के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म किया था और न्यू ईयर के दौरान स्टेबिन ने नूपुर को शादी के लिए प्रपोज किया था. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.
यह भी पढ़ें- ‘I Love you नदीम…’ तलाक के बाद Mahhi Vij ने अपने Forever से किया प्यार का इजहार, बेटी बोलीं- माय अब्बा