Friday, 10 January, 2025

---विज्ञापन---

Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ ने पति के लिए किया ये खास काम, रोहनप्रीत ने यूं लुटाया प्यार

Neha Kakkar: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपने गानों के लिए तो कभी अपने पति रोहन के लिए है। आए दिन अपने प्यारे पति के लिए कुछ न कुछ खास करती ही रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ […]

Neha Kakkar: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपने गानों के लिए तो कभी अपने पति रोहन के लिए है। आए दिन अपने प्यारे पति के लिए कुछ न कुछ खास करती ही रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इस बार ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख रोहन भी हैरान रह गए। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में वह पहली बार टैटू बनवाती हुई नजर आ रही हैं। टैटू बनवाने के दौरान नेहा (Neha) को दर्द से चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। वह चिल्लाते हुए ‘आई लव यू रोहू….आई लव यू रोहू’ही कह रही हैं। टैटू बनवाने के बाद देखा गया कि नेहा को रिसीव करने रोहनप्रीत वहां पहुंचते हैं। नेहा जब उन्हें अपने हाथ पर रोहनप्रीत के नाम का टैटू दिखाती हैं, तो वह चौंक जाते हैं।

और पढ़िए –‘डार्लिंग्स’ पर शाहरुख खान ने दिया रिएक्शन, आलिया भट्ट के लिए कही ये बात

और पढ़िए –

वीडियो के आखिर में नेहा रोहनप्रीत ने कहती हुई नजर आ रही हैं कि ‘अब कभी मुझसे दूर तो नहीं जाएगा न।’ नेहा कक्कड़ ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ‘मेरे पहले प्यार के लिए, मेरा पहला टैटू।’ अपनी पत्नी का यह सरप्राइज देखकर रोहनप्रीत सिंह बहुत इमोशनल हो गए थे। नेहा का इतना प्यार देखकर फैंस भी उनके इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

कोई नेहा के इस अंदाज को उनका सच्चा प्यार बता रहा है, तो कोई इस जोड़ी की खुशी के लिए प्रार्थना कर रहा है। आपको बता दें कि रोहनप्रीत ने भी नेहा के लिए अपना प्यार दिखाते हुए उनके नाम का टैटू गुदवाया था। रोहन ने वैलेंनटाइन डे पर नेहा कक्कड़ के नाम का टैटू अपने हाथ में बनवा कर उन्हें प्यार भरा सरप्राइज दिया था। गौरतलब है दोनों 24 अक्टूबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे।

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

 

 

 

First published on: Jul 27, 2022 03:53 PM