TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

बॉडी शेमिंग से जब हार मान बैठी थी ये मशहूर सिंगर, भारती सिंह के पॉडकास्ट में बताया खौफनाक किस्सा

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर ने हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपनी लाइफ से जुड़ा पुराना किस्सा सुनाया है। सिंगर ने कहा कि बॉडी शेमिंग के चलते उन्होंने अपनी जान लेने की कोशिश की थी। आइए आपको भी बताते हैं सिंगर ने क्या कुछ कहा

Photo Credit- Instagram

बॉलीवुड में अक्सर सितारों को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया आए दिन सितारों को किसी ना किसी चीज के लिए ट्रोल भी करते रहते हैं। लेकिन कुछ इन सबको इग्नोर कर आगे बढ़ जाते हैं तो कुछ इन ट्रोल्स को दिल पर ले लेते हैं। आज हम एक ऐसी बॉलीवुड सिंगर की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने बॉडी शेमिंग के चलते सुसाइड करने की कोशिश की थी। इस बात का खुलासा उन्होंने भारती सिंह के पॉडकास्ट में हाल ही में किया है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर हम किसकी बात कर रहे हैं तो बता दें मशहूर सिंगर नेहा भसीन ने अपने पास्ट में सुसाइड करने की कोशिश की थी। तो चलिए सिंगर के इस किस्से के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma से ‘जेठालाल’ तक, ये हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 5 TV स्टार्स; देखें लिस्ट में कौन-कौन?

20 की उम्र में उठाया था कदम

नेहा भसीन हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में नजर आईं। यहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े बहुत से किस्सों को शेयर किया। उनमें से उन्होंने एक चौंकाने वाला किस्सा शेयर करते हुए कहा कि जब वो 20 साल की थी तो उन्होंने खुद की जान लेने की कोशिश की थी। इसे सुनकर भारती और हर्ष भी शॉक्ड हो गए।

सबके सामने हुईं शर्मिंदा

नेहा ने कहा कि साल 2002 में जब वो ऑल-गर्ल पॉप ग्रुप विवा का हिस्सा थीं तो उन्हें उस दौरान बॉडी शेम किया जाता था। सिंगर ने कहा कि उस समय हमे फैट बर्नर दिया जाता था और मुझे उस समय इसके नुकसान के बारे में बिल्कुल भी नहीं पता था। एक दिन विवा की मीटिंग में एक इंसान ने मुझे सबके सामने शर्मिंदा किया। उसने मेरी वीडियो को बड़ी स्क्रीन पर चलाया और मेरे पेट पर सर्कल बनाते हुए कहा कि देखो तो कितनी मोटी हो। उस समय मुझे बहुत बुरा लगा।

ऐसे की खुद की जान लेने की कोशिश

सिंगर ने आगे कहा कि मैं गुस्से में घर गई और मैंने अपनी जान लेने की कोशिश की। मैंने फैट बर्नर की बोतल से आधे से ज्यादा बर्नर खा लिया। इसके बाद दो दिनों तक मैं उल्टी करती रही थी। इसके बाद ब्रैंड ने एक भी बार ये जानने की कोशिश नहीं की कि मेरे साथ आखिर हुआ क्या। हालांकि मैं अब इन सब पर ध्यान नहीं देती और मैं जैसी भी हूं अपने आप को गर्व से फ्लॉन्ट करती हूं।

यह भी पढ़ें: Pati, Patni Aur Panga के बाद JioHotstar पर इस को होस्ट करेंगे Munawar Faruqui, प्रोमो जारी

First published on: Jul 08, 2025 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.