Mission Raniganj Box Office Day 1: कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद लास्ट रिलीज फिल्म OMG 2 की सफलता के बाद फैंस को अब अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) का बड़ी बेसब्री से इंतजार था। मच अवेटेड फिल्म ने 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल का रोल प्ले किया है जो अपनी इंटेलिजेंस से 65 लोगों की जान बचाने में कामयाब होता है।
रियल स्टोरी बेस्ड इस फिल्म को फैंस की ओर से अच्छा प्यार मिल रहा है, वहीं बात क्रिटिक्स की करें तो उनकी ओर से भी मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन भी सामने आ गया है। तो आइए जानते हैं कि, फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही क्या धमाल मचाया है।
यह भी पढ़ें: फुकरों की मस्ती जारी, 9वें दिन शानदार कमाई कर खेली अच्छी पारी
फिल्म की ऐसी रही ओपनिंग (Mission Raniganj Box Office Day 1)
हाल ही में सिनेमाघरों पर कई बड़े बैनर की फिल्मों का पहरा रहा है। इनमें से ‘गदर 2’, ‘OMG 2’, और ‘जवान’ शामिल हैं। अब अक्षय कुमार की रियल बेस्ड स्टोरी ‘मिशन रानीगंज’ ने एंट्री मार ली है। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
पहले ही दिन मूवी की ओपनिंग अच्छी रही, आइए आपको भी बता देते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक मिशन रानीगंज’ अपने पहले दिन 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। माना जा रहा है कि फिल्म आने वाले दिनों में अच्छी कमाई कर सकती है।
ये है फिल्म की कहानी
बात फिल्म की कहानी की करें तो ‘मिशन रानीगंज’ में जसवंत सिंह गिल की कहानी को दिखाया गया है। जो अपने तेज दिमाग से 350 फीट नीचे स्थित कोयला खदान में फंसे हुए 65 मजदूरों की जान बचा लेता है। जसवंत सिंह गिल (अक्षय कुमार) अपनी गर्भवती पत्नी (परिणीति चोपड़ा) ( Parineeti Chopra) को साथ रानीगंज आते हैं। वो वहां बतौर रेस्क्यू इंजिनीयर कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) काम कर रहे होते हैं।
एक दिन माइन ब्लास्ट के दौरान खदान में पानी भर जाता है जिसमें 71 लोगों की जान मुश्किल में पड़ जाती है। ऐसे में गिल के कंधों पर ही उन्हें बचाने का जिम्मा होता है। हालांकि शुरुआत में 6 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं, लेकिन फिर भी अपनी सूझबूझ से वो 65 लोगों की जान बचा लेते हैं। इस रेस्क्यू में उनकी प्रेग्नेंट बीवी का क्या होता है और इसके अलावा भी कहानी में बहुत कुछ है जो देखने के लायक है। आप भी पूरी कहानी को जानने के लिए थिएटर पर फिल्म देखने जरूर जाएं।
फिल्म की कास्ट (Mission Raniganj Box Office Day 1)
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा (parineeti chopra) के साथ दिब्येंदु भट्टाचार्य, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, वरुण बडोला, पवन मल्होत्रा और रवि किशन ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से फिल्म में समा बांध दिया है। फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है।