Deb Mukherjee Death: काजोल के चाचा और अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का 14 मार्च को निधन हो गया। काजोल अपने चाचा के बेहद करीब थीं और उनकी मौत से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हर साल काजोल और रानी अपने चाचा के साथ धूमधाम से दुर्गा पूजा सेलिब्रेट करती थीं। मगर अब देब मुखर्जी दुनिया को अलविदा कह गए हैं। देब मुखर्जी के निधन की खबर सुनते ही काजोल समेत कई फिल्म स्टार्स अयान के घर पहुंच गए थे। अब देब मुखर्जी के निधन के 1 दिन बाद अजय देवगन अपने चाचा ससुर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। लेकिन देब मुखर्जी के निधन के एक बाद अजय को ससुराल आते देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अजय को देखकर लोग सवाल कर रहे हैं कि वो कल कहां थे और 1 दिन बाद अपने चाचा ससुर को श्रद्धांजलि देने आए हैं।
यह भी पढ़ें: फ्लॉप फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू, आइटम नंबर से लूटी वाहवाही, सुपरस्टार मां की बेटी, पहचाना कौन?