बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का जलवा हर तरफ छाया हुआ है । पिगी चोप्स का हर कोई दीवाना है । प्रियंका के दीवानों की कोई कमी नहीं है । हॉलीवु़ड में प्रियंका छाई हुई हैं । हाल ही में पिगी चोप्स मेट गाला 2018 के रेड कार्पेट पर नजर आई हैं ।
इस दौरान पिगी चोप्स के लुक ने सबको हैरान कर दिया है । पिगी चोप्स मेट गाला में मरून रंग की वेलवेट ट्रेन गाउन में नजर आई है । प्रियंका ने डिज़ाइनर राल्फ लॉरेन का ये गाउन पहना । इस ड्रेस में प्रियंका एक गोडेस लग रही थी ।
ट्विटर पर पिगी चोप्स का ये लुक खूब वायरल हो रहा है । सॉरोस्की क्रिस्टल से जड़ा हुआ केप और हूड इस गाउन में सबसे ज्यादा खास था । इस एम्ब्रॉयडेड केप और हूड को हाथों से जड़ा गया, जिसे बनाने में 250 घंटे यानि करीब 10 दिन लगे हैं ।
इस ड्रेस में क्राउन और क्रॉसेस लगे हुए हैं । प्रियंका ने गाउन के कलर के लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट किया है ।प्रियंका का ये लुक स्टाइलिस्ट Cristina Ehrlich ने स्टाइल किया ।प्रियंका का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है ।