Sunday, 11 January, 2026

---विज्ञापन---

बहन Nupur Sanon के संगीत में कृति सेनन ने पहना इनता महंगा लहंगा, कीमत जान पकड़ लेंगे माथा

Nupur Sanon Sangeet Kriti Sanon Expensive Lehenga: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन ने बहन नुपुर सैनन के संगीत फंक्शन में काफी महंगा लहंगा पहनकर डांस किया, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी.

Nupur Sanon Sangeet Kriti Sanon Expensive Lehenga
कृति सेनन ने पहना इनता महंगा लहंगा

Nupur Sanon Sangeet Kriti Sanon Expensive Lehenga: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन के घर पर इन दिनों उनकी बहन नुपुर सैनन की शादी का जश्न मनाया जा रहा है. 11 जनवरी को उदयपुर में नुपुर और सिंगर स्टेबिन बेन की ग्रैंड शादी होगी. इसके पहले दोनों की शादी की रस्में पूरी की जा रही हैं. संगीत समारोह के साथ दोनों की शादी की रस्मों की शुरुआत की गई. बहन नुपुर की संगीत में कृति सैनन ने भारी लहंगे के साथ कमर तोड़ डांस किया. जिसकी कई सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसी बीच कृति सैनन के संगीत वाले लहंगे की कीमत सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

संगीत में कृति सेनन का लहंगा

नुपुर सेनन के संगीत फंक्शन में कृति सेनन ने अभिनव मिश्रा का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत लहंगा पहना. ये लहंगा इतना खूबसूरत था कि कृति सेनन दूर से काफी अलग और तेज चमक रही थी. कृति सेनन ने रोशनारा लहंगा के साथ पतली स्ट्रैप्स वाली कुर्ती स्टाइल का ब्लाउज पहना था. इसके अलावा, कृति के इस लहंगे में नीले और गुलाबी रंगों की बारीक कढ़ाई की गई थी, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी. कृति का लहंगा हर मायने में बेहतरीन था.

कृति के लहंगे की कीमत

कृति सैनन का ये डिजाइनर लहंगा किसी का भी दिल जीत सकता है, लेकिन उनके इस लहंगे की कीमत आपका दिमाग हिला देगी. एक ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, कृति के इस डिजाइनर लहंगे की कीमत 285,000 रुपये है. इसके अलावा, ये लहंगा वजन में भी काफी भारी है.

संगीत में खूब नाची कृति सेनन

नुपुर सेनन-स्टेबिन बेन के संगीत में कृति सेनन ने दुल्हन की बहन होने का पूरा फर्ज निभाया. उन्होंने इस फंक्शन में अपने डांस का जलवा बिखेरा. इस संगीत फंक्शन से कृति के डांस का एक वीडियो आया, जिसमें एक्ट्रेस ‘सलामे इश्क मेरी जान’ गाने पर झूमकर नाचती नजर आईं. इसके बाद उन्होंने दोस्त वरुण शर्मा के साथ भोजपुरी के हिट गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर भी डांस किया.

First published on: Jan 11, 2026 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.