Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Aamir khan: रणवीर सिंह की न्यूड फोटो देख ऐसा था आमिर खान का रिएक्शन, एक्टर ने कही ये बात

Aamir khan Koffee With Karan: करण जौहर (karan Johar) का फैमस शो कॉफी विद करण अपने हर एपिसोड के साथ फेमस होता जा रहा है। अब तक इस शो में कई स्टार्स नजर आ चुके हैं। इस बार शो में कई साउथ स्टार्स भी देखने को मिले। वहीं 4 अगस्त को शो का पांचवा एपिसोड […]

Aamir khan Koffee With Karan: करण जौहर (karan Johar) का फैमस शो कॉफी विद करण अपने हर एपिसोड के साथ फेमस होता जा रहा है। अब तक इस शो में कई स्टार्स नजर आ चुके हैं। इस बार शो में कई साउथ स्टार्स भी देखने को मिले। वहीं 4 अगस्त को शो का पांचवा एपिसोड आने वाला है, जिसमे आमिर खान (Aamir khan) अपनी को-स्टार करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ आएंगे।

बता दें की आमिर अपनी अपकमिंग ‘फिल्म लालसिंह चड्डा’ का प्रमोशन के चलते शो नजर आने वाले हैं। यूं तो इस चैट शो में दोनों अपने लाइफ को लेकर कई सारें राज खेलते नजर आएंगे। ऐसे में करण जौहर आमिर खान से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्यूड फोटोशूट को लेकर भी सवाल करते दिखाई देंगे। जो इन दिनों काफी फेमस हो रहा है। हाल ही में एक्टर रणवीर सिंह ने अपना न्यूड फोटोशूट करवाया था जिसको को लेकर देश में कई बवाल भी हुए।

 

दरअलस, ये सब तब शुरू हुआ, जब करण जौहर (Karan Johar) ने करीना कपूर खान से पूछा कि वो Thirsty फोटोज को देखने के लिए कौन-सा इंस्टाग्राम अकाउंट चेक करती हैं? तभी आमिर ने बीच में ही इस बातचीत को रोक दिया और Thirsty फोटोज का मतलब पूछा। वो कहते हैं, ‘ये क्या होता है?’ आमिर के इस सवाल के बाद करण और करीना दोनों हंस पड़ते हैं। करण और करीना को हंसते देख आमिर खान (Aamir Khan Koffee with Karan 7) पूछते हैं कि क्या उन्होंने अजीब सवाल पूछ लिया? इस पर करण जवाब देते हैं, ‘ये सेक्सी की तरह है, Thirst ट्रैप्स।’

इसके बाद आमिर ने कहा, ‘सेक्सी फोटोज? उन्हें आजकल थर्स्टी फोटोज कहा जाता है?’ करण ने फटाक से जवाब दिया, ‘जैसे तुम किसी के लिए प्यासे हो!’ तभी करीना बोलती हैं, ‘रणवीर सिंह।’ बस फिर क्या था इसी बीच करण आमिर से पूछते हैं, ‘क्या उन्होंने रणवीर सिंह की न्यूड फोटोज देखी हैं क्या तुम्हें उसकी Thirsty फोटोज पसंद आईं?’ इस सवाल के जवाब में आमिर ने कहा, ‘हां, मैंने देखी हैं। उनकी बॉडी बहुत अच्छी है। मुझे लगा कि ये उनका काफी बोल्ड अवतार है।’ बता दें आमिर-करीना स्पेशल एपिसोड को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आज रिलीज होने जा रहा है।

First published on: Aug 04, 2022 12:39 PM