Dev Anand Juhu Bungalow: हिंदी सिनेमा के ‘गाइड’ एक्टर देव आनंद भले आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी बेहतरीन फिल्मों के जरिए आज भी वो लोगों के दिलों में जिंदा है। दिवंगत एक्टर ने इंडियन सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और आज भी उनकी फिल्मों को लोग बार-बार देखना पसंद करते है। हाल ही में एक्टर अचानक से सुर्खियों में आ गए थे। एक्टर के 73 साल पुराने जुहू वाले आलीशान बंगले के बिकने की खबरें सामने आई थी। मगर अब एक्टर के भतीजे ने इस खबर को फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: क्या साउथ एक्ट्रेस Sai Pallavi ने कर ली गुपचुप शादी? जानें वायरल फोटो का सच
करोड़ों में बिका एक्टर का बंगला (Dev Anand Juhu Bungalow)
खबरें थी कि दिवंगत एक्टर देव आनंद के जुहू वाले बंगले को एक रियल एस्टेट कंपनी ने 400 करोड़ की डील में खरीद लिया है और वो उसे तुड़वाकर उसकी जगह पर एक 22 मंजिला इमारत बनवाएगा। इस खबर के तेजी से फैलने के बाद अब इस खबर पर एक्टर के भतीजे और फिल्म मेकर केतन आनंद का रिएक्शन सामने आया है। बता दें कि केतन आनंद एक्टर देव आनंद के भाई चेतन आनंद के बेटे हैं और उन्होंने बताया है कि देव आनंद के बंगले को नहीं बेचा गया है।
नहीं हुई कोई डील (Dev Anand Juhu Bungalow)
केतन आनंद ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में दिवंगत सुपरस्टार की फैमिली द्वारा उनके आलीशान बंगले को 400 करोड़ रुपये में बेचे जाने के सभी दावों को खारिज किया है। केतन ने बताया कि इस खबर को लेकर उन्होंने देव आनंद की बेटी देविना से भी बात की है और उन्होंने भी इस खबर सिर्फ एक अफवाह बताया है और कुछ नहीं। फिल्म मेकर केतने इस खबर का सच बताते हु कहा, “नहीं, ये सिर्फ एक झूठी खबर है, मैंने देविना और परिवार से इसे चेक किया है।”
देव आनंद ने बंगले में गुजारे 40 साल (Dev Anand Juhu Bungalow)
ऐसा कहा जाता है कि देव आनंद और उनकी वाइफ कल्पना कार्तिक ने इस बंगले में करीब 40 साल का वक्त बिताया है। लेकिन ये बंगला पिछले काफी समय से विरान पड़ा था। बता दें देव आनंद के बेटे सुनील आनंद अमेरिका में रह रहे हैं और बेटी देविना ऊटी में अपनी मां के साथ रहती हैं। ऐसे में इस घर की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। एक्टर की बेटी और बेटा दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर है लेकिन उनके भतीजे केतन आनंद मशहूर फिल्म मेकर हैं।