---विज्ञापन---

Katrina-Vicky Wedding Anniversary: विक्की कौशल को देखते ही कटरीना कैफ हार बैठी थीं दिल, जानें कैसे शुरू हुई लव-स्टोरी

Katrina-Vicky Wedding Anniversary: कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky kaushal) बॉलीवुड के फेवरट कपल हैं। दोनों को साथ देखकर फैंस के चेहरे भी खिल उठते हैं वहीं आज वो अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास दिन पर हम आपको बताएंगे दोनों की मुलाकात कैसे हुई थी और कटरीना, […]

Katrina-Vicky Wedding Anniversary
Katrina-Vicky Wedding Anniversary

Katrina-Vicky Wedding Anniversary: कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky kaushal) बॉलीवुड के फेवरट कपल हैं। दोनों को साथ देखकर फैंस के चेहरे भी खिल उठते हैं वहीं आज वो अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास दिन पर हम आपको बताएंगे दोनों की मुलाकात कैसे हुई थी और कटरीना, विक्की के प्यार में कैसे दीवानी हुई।

Katrina Kaif And Vicky Kaushal Know What Will Be The Future Of These Zodiac Sign Compatibility | Zodiac Sign Compatibility: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की राशि वाले जातकों की जोड़ी होती

शादी में शामिल हुए थे 80 महमान 

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky kaushal) की शादी 9 दिसंबर को 700 साल पुराने राजस्थान के बरवाड़ा के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शाही अंदाज में हुई थी।  इस कपल ने अपनी शादी को एक दम सीक्रेट रखा था। कटरीना कैफ ने एक बार खुलासा किया था कि उनकी शादी में सिर्फ 80 लोग शामिल हुए थे क्योंकि कोविड में वो किसी को भी परेशानी में नहीं डालना चाहते थे।

और पढ़िएSidharth And Kiara Marriage Updates: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की गेस्ट लिस्ट तैयार!

शादी के 6 महीने बाद खुलासा कैटरीना कैफ अभी नहीं बन सकती माँ, विकी कौशल को वारिश मिलना मुश्किल

कटरीना ने किया था बड़ा खुलासा

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को लेकर कई खुलासे किए थे। कटरीना कैफ ने करण जौहर (Karan Johar) के शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की थी। कटरीना कैफ ने विक्की कौशल को लेकर कहा था कि, ‘मैं पहले उनके बारे में ज्यादा नहीं जानती थी। मैंने सिर्फ एक नाम सुना था, लेकिन कभी मिली नहीं थी, लेकिन जब मैं उनसे मिली तो मैं उनपर फिदा हो गई।’

और पढ़िएAamir Khan Photos: आमिर खान ने की कलश पूजा, किरण राव संग आरती करते दिखे एक्टर

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने कर दिया शादी का ऐलान, देखिए इस शादी की पहली Official Photos - katrina kaif and vicky kaushal posted their first wedding photos after marriage noddv –

पहली बार पार्टी में हुई थी मुलाकात

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को लेकर कहा जाता है कि दोनों पहली बार जोया अख्तर की ही पार्टी में मिले थे और यही से दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी। इसके बाद दोनों की बात हुई और दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ और धीरे-धीरें दोनों एक दूसरे के प्यार में दीवाने हो गए और शादी रचा ली। बता दें, अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए कटरीना कैफ और विक्की कौशल पहाड़ी इलाके में पहुंचे हैं।

vicky kaushal shared his first exclusive wedding pics with katrina kaif viral | Out हुई विक्की और कैटरीना की शादी की तस्वीरें, लाल जोड़े में एक्ट्रेस दिखी बेहद खूबसूरत | Hindi News,

सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें 

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में कटरीना एक फॉर्म हाउस के बाहर खड़े होकर फोटो क्लिक करवाती हुई नजर आ रही हैं। आपको बता दें, विक्की कौशल  को लेकर खबर है कि उन्होंने कटरीना कैफ को इंप्रेस करने के लिए बहुत मेहनत की और दोनों को कई अवॉर्ड शो में भी एक साथ मस्ती करते हुए देखा गया था। वहीं फैंस उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 09, 2022 09:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.