बॉलीवुड का पसंदीदा कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में अपनी खास दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में शामिल हुए। इस मौके पर दोनों बेहद खुश नजर आए और मुस्कराते हुए तस्वीरों में पो देते दिखे। शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें दोनों को अपनी मेंहंदी दिखाकर पोज देते हुए देखा जा रहा है। वहीं दोनों ने शादी में अपनी-अपनी गैंग के साथ मस्ती करते हुए खूब पोज दिए।
‘वीके’ मेहंदी से किया प्यार का इजहार
कपल के वायरल फोटो से फैंस की नजरें एक खास डिटेल पर टिक गईं। वह है कैटरीना के दाहिने हाथ पर रची मेहंदी, जिसमें ‘वीके’ लिखा हुआ था। ये उनके पति विक्की कौशल के नाम का पहला अक्षर था। इस छोटे लेकिन दिल को छू लेने वाले इशारे ने उनके प्यार को एक बार फिर खास अंदाज में सबके सामने ला दिया।
पिंक गाउन और ब्लैक सूट में छाए कपल
बता दें कि कैटरीना और विक्की के दोस्त की शादी क्रिश्चियन थीम पर आधारित थी। इस मौके पर कैटरीना ने ऑफ-शोल्डर पिंक फ्लेयर्ड गाउन पहना था। एक्ट्रेस अपनी ड्रेस में किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं। वहीं विक्की ब्लैक थ्री-पीस फॉर्मल सूट में बेहद हैंडसम दिखे। दोनों ने अपने-अपने लुक्स से महफिल लूट ली। वहीं कपल ने अपने दोस्तों के साथ शानदार पोज देते हुए ढेरों फोटोज खिंचाई।
View this post on Instagram
ब्राइडल गैंग का बना हिस्सा
करिश्मा कोहली की शादी पार्टी पिछले महीने हुई थी, जिसमें कैटरीना ब्राइड्समेड्स के ग्रुप का हिस्सा बनीं। तस्वीरों में वो दुल्हन को गले लगाते हुए और ग्रुप फोटो क्लिक कराते हुए नजर आईं। विक्की भी दुल्हन को बधाई देते दिखे, और इस कपल ने सबका दिल जीत लिया।
यह भी पढे़ं: नेटफ्लिक्स पर दिखेगा इमरान खान का कमबैक, भूमि संग शुरू की रोमांटिक कॉमेडी की शूटिंग
शादी के बाद भी कायम है रोमांस
बता दें कि कैटरीना और विक्की ने दिसंबर 2021 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। तब से अब तक ये जोड़ा कई मौकों पर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार दिखा चुके हैं। त्योहारों से लेकर प्रोफेशनल अचीवमेंट्स तक, दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते हैं। दोनों को साथ में एक-दूसरे का हाथ थामे हुए देखा जाता है।
यह भी पढे़ं: करिश्मा के जन्म पर राज कपूर ने रखी थी 1 अजीब शर्त, बबीता कपूर ने किया था खुलासा