Merry Christmas Release Date Postponed: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की आने वाली फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) को लेकर एक अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब इस साल रिलीज नहीं होगी। निर्माताओं ने फिल्म के रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। अब ऐसे में इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों को अभी और वेट करना होगा। इस फिल्म में कटरीना कैफ के साथ साउथ स्टार विजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं।
यहाँ पढ़िए – Aamir Khan Mother Heart Attack: आमिर खान की मां जीनत हुसैन को आया हार्ट अटैक, जानें हेल्थ अपडेट
मेरी क्रिसमस की रिलीज डेट पोस्टपोन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘मैरी क्रिसमस’ के रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गाय है। तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि- कैटरीना कैफ – विजय सेतुपति: ‘मेरी क्रिसमस’ फिल्म 2023 में शिफ्ट… कल, #Fighter [#HrithikRoshan – #DeepikaPadukone] के निर्माताओं ने रिलीज की तारीख को फिर से निर्धारित करने का फैसला किया … अब # मेरी क्रिसमस [# कैटरीना कैफ – # विजय सेतुपति] 2023 में शिफ्ट।
KATRINA KAIF – VIJAY SETHUPATHI: ‘MERRY CHRISTMAS’ SHIFTS TO 2023… Yesterday, the producers of #Fighter [#HrithikRoshan – #DeepikaPadukone] decided to reschedule the release date… Now #MerryChristmas [#KatrinaKaif – #VijaySethupathi] shifts to 2023. pic.twitter.com/CIfNKcRhMR
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2022
23 दिसम्बर होने वाली थी रिलीज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिसमस के मौके पर ही टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ (Ganapath) और रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) रिलीज हो रही है। ऐसे में ‘मैरी क्रिसमस’ के मेकर्स इस क्लैश से बचना चाहते हैं। जानकारी के अनुसार ये फिल्म 23 दिसंबर, 2022 को रिलीज होने वाली थी। बता दें कि ‘मैरी क्रिसमस’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।
यहाँ पढ़िए – Drishyam 2: ‘साथ हम रहें’ गाने का टीजर हुआ जारी, अजय देवगन ने शेयर किया वीडियो
कटरीना कैफ की आने वाली फिल्में
कटरीना की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो ‘फोन भूत’ में नजर आने वाली हैं। यह हॉरर फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा सलमान खान (Salman Khan) के साथ टाइगर 3 में जोया के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में सलमान और इमरान हाशमी के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिल सकती है। मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें