Kartik Aaryan New Film Announcement: कार्तिक आर्यन Kartik Aaryan के बर्थडे पर आज उनके फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला है, जिसे सुनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहने वाला है। एक्टर ने अपने 33वें जन्मदिन पर अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है और सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म से एक दुश्मनी हमेशा के लिए खत्म होने जा रही है। जीं हां कार्तिक आर्यन ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए फिल्म मेकर करण जौहर से हाथ मिला लिया है।
कार्तिक संग करण ने मिलाया हाथ (Kartik Aaryan New Film Announcement)
कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) के बर्थडे पर बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने उनके फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। करण ने इंस्टाग्राम पर कार्तिक संग अपनी नई फिल्म का पोस्ट शेयर किया है,जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। अपनी पोस्ट के कैप्शन में करण ने लिखा, ‘एक खास दिन पर कुछ स्पेशल न्यूज के साथ आज की शुरुआत!! असाधारण प्रतिभाशाली संदीप मोदी द्वारा निर्देशित फिल्म के लिए धर्मा मूवीज और बालाजी मोशन पिक्चर्स के एक साथ आने की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित हूं। मुझे इस कहानी के लिए हमारी लीड रोल के रूप में अत्यंत प्रतिभाशाली कार्तिक आर्यन की ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जो 15 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी!’
कार्तिक आर्यन की नई फिल्म (Kartik Aaryan New Film Announcement)
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan New Film) ने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए एक पोस्ट किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हमारे गौरवशाली भारतीय इतिहास का शौर्य और बलिदान से भरा एक अविस्मरणीय अध्याय अब मेरे जीवन का हिस्सा बनने जा रहा है। यह विषय मेरे दिल के करीब है… बेहद प्रतिभाशाली संदीप मोदी और पावर हाउस के साथ एक नई यात्रा शुरू करने के लिए बेहद गौरवान्वित और उत्साहित हूं।’
कार्तिक-करण के बीच दरार की खबरों पर लगी रोक
कार्तिक आर्यन और करण जौहर अब साथ में फिल्म करने जा रहे हैं और दोनों के साथ काम करने के ऐलान के साथ ही उनकी दुश्मनी की सभी पुरानी अफवाहों पर अब रोक लग गई है। जी हां, बीते काफी समय से कार्तिक और करण के बीच दरार की खबरें फिल्मी गलियारों में छाई हुई थी। जब से कार्तिक ने करण जौहर की दोस्ताना 2 से अपना नाम वापस लिया था। तभी से उनके बीच रिश्तों में खटास की खबरें फैल गई थीं। हालांकि कई बार दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया है, लेकिन अब पूरी तरह से उनकी दुश्मनी की खबरों पर ब्रेक लग गया है।