करीना कपूर और सैफ अली खान के परिवार के लिए साल 2025 काफी मुश्किलों भरा रहा था. जनवरी 2025 में सैफ-करीना के घर में एक अनजान शख्स ने घुसकर उनके छोटे बच्चे पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन सैफ अली खान ने जब बचाव किया तो एक्टर पर उस शख्स ने तेज धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर दिया था. जिससे एक्टर घायल हो गए थे. वहीं, 2025 अब समाप्त हो चुका है और साल की बुरी यादों को लेकर करीना ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि 2025 उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल भरा रहा था.
करीना कपूर ने 2025 को बताया मुश्किल भरा
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने सैफ अली खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है और उसके कैप्शन में लिखा, “जब हम बैठकर इस बात पर बात करते हैं कि हम साल के आखिरी दिन तक पहुंच गए हैं, हमने इतना लंबा सफर तय किया है. 2025 हमारे लिए, हमारे बच्चों और हमारे परिवारों के लिए एक मुश्किल साल रहा, लेकिन हमने सिर ऊंचा करके, हंसते हुए और हिम्मत बनाए रखते हुए इसका सामना किया. हम बहुत रोए, हमने प्रार्थना की और अब हम यहां हैं. 2025 ने हमें सिखाया कि इंसान का स्वभाव निडर होता है, प्यार सब पर विजय पा लेता है और बच्चे हमारी सोच से कहीं ज्यादा बहादुर होते हैं.
करीना ने फैंस का किया शुक्रिया
उन्होंने आगे लिखा, “हम अपने फैंस, अपने दोस्तों और उन सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं जो हमारे साथ खड़े रहे और हमारा सपोर्ट करते रहे और सबसे बढ़कर सर्वशक्तिमान ईश्वर को .हम 2026 में नए जोश, ग्रिटीट्यूड और पॉजिटिविटी के साथ और अपने सबसे पसंदीदा काम – फिल्मों के प्रति अटूट जुनून के साथ प्रवेश कर रहे हैं.जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, चार दी कला. सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
सैफ पर हुआ था हमला
बता दें कि 16 जनवरी को सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में उन पर हमला हुआ था. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां पर उनकी सर्जरी भी की गई थी. उसके कुछ दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई.एक्टर के शरीर से एक चाकू का टुकड़ा भी निकाला गया था. वहीं, हमला करने वाले की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के नाम से हुई थी.
यह भी पढ़ें- Ikkis Advance Booking: अगस्त्य नंदा की इक्कीस के एडवांस बुकिंग में बिके इतने टिकट, जान लें कमाई!