Junior Mehmood: जूनियर महमूद (Junior Mehmood) आज बेशक दुनिया को अलविदा कह गए हों। लेकिन उनकी फिल्में और किस्से हमेशा हमें याद रहेंगे, जो रोते हुए इंसान को भी हंसा देते थे। इस खबर ने पूरी फिल्म को गमगीन कर दिया है। अपनी शानदार एक्टिंग और कॉमेडी का तड़का लगाने वाले एक्टर ने छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। कई लोगों को लगता है कि जूनियर महमूद महमूद के बेटे हैं या कोई करीबी हैं, लेकिन ये सही नहीं है। हां दिल से दोनों का रिश्ता था, लेकिन वो रिश्तेदार नहीं थे। अब आप सोच रहे होंगे कि फिर उनका नाम जुनियर महमूद क्यों पड़ा और क्या कारण था उनकी बर्बादी का जिसने नामी एक्टर को बना दिया था गुमनाम। आइए जानते हैं एक्टर का मोहम्मद नईम से जूनियर महमूद बनने तक का सफर और नाम से बेनाम होने तक का सफर।
यह भी पढ़ें: ऐसे मिला महमूद का नाम, जिसके बाद चमक गई थी किस्मत! आज उनकी याद में जानते हैं कुछ किस्से
मोहम्मद नईम से कैसे बने जूनियर महमूद (Junior Mehmood)
जूनियर महमूद जो इस नाम से फिल्म इंडस्ट्री में फेमस थे, का बीती रात इंतकाल हो गया। कम ही लोगों को एक्टर का असली नाम पता होगा। दरअसल अभिनेता का असली नाम मोहम्मद नईम था। एक बार दिग्गज कॉमेडियन महमूद ने अपनी बेटी के बर्थडे पर सभी सेलेब्स को इनवाइट किया। लेकिन नईम को नहीं किया। इस बात पर वो बोल पड़े की मैं छोटा कलाकार हूं इसलिए याद नहीं रखा होगा।
इस बात पर महमूद ने उन्हें इनवाइट किया, तब वहां जाकर मोहम्मद नईम ने ऐसा समां बांधा कि, हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं पर गदर ही मचा दिया। मोहम्मद नईम से इंप्रेस हो गए और उन्हें अपना चेला बना लिया साथ में जूनियर महमूद का नाम भी दिया।
Veteran actor #JuniorMehmood has passed away after a prolonged battle with cancer. He had been unwell for months, and doctors diagnosed cancer in the liver and lungs, along with a tumor in the intestine. Reports mention that he developed jaundice during the treatment for stage… pic.twitter.com/lSgmmy68Xd
— @zoomtv (@ZoomTV) December 8, 2023
इस फिल्म से मिला फेम
एक समय में मोहम्मद नईम से जूनियर महमूद बने और किस्मत के सितारे चमक गए। अपनी कॉमेडी से फिल्मों में धूम मचाने वाले कलाकार ने हर दूसरी फिल्म में अपनी जगह पक्की कर ली थी। कितना नाजुक है दिल से करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया।
कैंसर से जंग हार Junior Mehmood, 67 की उम्र में ली अंतिम सांस। दोस्तों को बता गए ये आखिरी इच्छा…।#JuniorMehmood #Bollywood pic.twitter.com/qpsSavuYTT
— E24 (@E24bollynews) December 8, 2023
लेकिन बात उस फिल्म की करें जिससे वो फेमस हो गए तो उसका नाम है सुहागरात। इस फिल्म का निर्देशन सीप्पी साहब ने किया था। जैसे ही उन्हें पता चला कि, फिल्म के लिए 12 कलाकारों की तलाश हो रही है, जो थोड़े अलग दिखते हों। तो वो चले गए और सलेक्ट भी हो गए।
Popular actor #JuniorMehmood passes awayhttps://t.co/3Ue4tlVRnp
— @zoomtv (@ZoomTV) December 8, 2023
नाम ही बना बर्बादी का कारण
जूनियर महमूद के महमूद ने ये नाम दिया। लेकिन शुरू में तो उनके चेहरे की मासूमियत की वजह काम मिला, और उनके नाम का सिक्का चला। लेकिन जैसे-जैसे वो 12 साल के हुए तो मैच्योर दिखने लगे, ऐसे में जुनियर महमूद के नाम का टैग कहीं न कहीं परेशानी बन गया। धीरे-धीरे उनका स्टारडम भी खत्म होने लगा, फिल्मों के लिए वो न जूनियर रहे और न सीनियर और फिर फिल्मों से गायब होने लगे।